देहरादून, 17 दिसम्बर (ब्यूरो)। इग्नू के रीजनल सेंटर दून के सीनियर डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार डिमरी के अनुसार स्टूडेंट्स प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पीजी, डिप्लोमा व पोस्ट ग्रेजुएट प्रमाणपत्र में तमाम कार्यक्रमों ओडीएल या फिर ऑनलाइन उपलब्धता के अनुसार दोनों तरह के प्रोग्रामों में प्रवेश ले सकते हैं। जिन भी स्टूडेंट्स ने अभी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके लिए इग्नू के तमाम कार्यक्रमों में प्रवेश लेने का आखिरी मौका है। डा। डिमरी के अनुसार जो भी व्यक्ति विभिन्न व्यक्तिग कारणों से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं। वे भी इग्नू से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
अजा, अजजा के लिए फ्री एडमिशन
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बीए, बीएससी व बी-कॉम जनरल कार्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश शुल्क की व्यवस्था है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें अपने परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र, जो सक्षम अधिकारी की ओर से एक वर्ष के भीतर जारी किया गया हो। अपना आधार कार्ड आवेदन करते समय अपलोड करना होगा। आय प्रमाण पत्र में परिवार के मुखिया की सभी सोर्स से आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
स्टूडेंट्स क्रद्बद्दठ्ठशह्वड्डस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठ।ह्यड्डद्वड्डह्म्ह्लद्ध।द्गस्रह्व।द्बठ्ठ पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं।