-राज्यपाल व सीएम ने ऋषिकेश से यात्रा के लिए पहले जत्थे का किया रवाना, यात्रियों को दी शुभकामनाएं

ऋषिकेश (ब्यूरो): इस मौके पर राज्यपाल सीएम ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने हेमकुंड यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

अब तक दो हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
राज्यपाल ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा की शुरुआत के लिए यह खास दिन है। पंज प्यारों के नेतृत्व में पहला जत्था श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रवाना हो रहा है। कहा, यह यात्रा हम सबके लिए श्रद्धा, भक्ति और विश्वास की यात्रा है, जीवन को धन्य बनाने की भी यात्रा है। राज्यपाल ने कहा, आप सभी श्रद्धालुओं को भी हिमालय की सात चोटियों, अमृत सरोवर की लहरों के बीच, पवित्र श्री निशान साहिब की लहराती दिव्य ध्वजा के साथ श्री हेमकुंड साहिब के पवित्र दर्शन प्राप्त कर जीवन को धन्य बनाने का यह अवसर प्राप्त हुआ है। श्री हेमकुंड यात्रा पर आने वाला हर यात्री ब्रांड एंबेसडर है। प्रयास है कि यहां से हर एक साध संगत संतुष्ट होकर जाए। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए दो हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

इस बार 50 लाख का रिकॉर्ड टूटेगा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में यात्रा चरम पर है। पिछले साल 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के दर्शन किए। इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए इससे भी अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। कोशिश हैं कि देवभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव व्यवस्थाएं की गई हैं।

रोप-वे से सुगम होगी यात्रा
सीएम ने केदारनाथ व हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों रोपवे के बन जाने से यात्रा सहज व सुगम होगी। कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन शुरू होने के बाद हेमकुंड साहिब की यात्रा और सुगम होगी।

-सीएम ने किया ऋषिकेश में करीब 22.25 करोड़ रुपए की लागत से यात्रियों के लिए बने रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैंप का लोकार्पण।
-ऋषिकेश क्षेत्र में ढालवाला पुल से बस अड्डा तक करीब 4.71 करोड़ की लागत से सीसी मार्ग के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण।
-सीएम ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी कार्यों का निरीक्षण भी किया।
-ट्रांजिट कैम्प में चिकित्सालय, रजिस्ट्रेशन ऑफिस, पूछताछ व सहायता केंद्र का भी अवलोकन किया।
-सीएम के अधिकारियों को निर्देश, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए व्यवस्थाएं की जाएं बेहतर।
-देश-दुनिया से आने वाले यात्रियों के साथ शालीनतापूर्वक किया जाए व्यवहार।

सीएम ने यात्रियों से की बातचीत
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। कहा, यात्रा के लिए राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। उन्होंने चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।
dehradun@inext.co.in