देहरादून,(ब्यूरो): सरकारी मशीनरी किस तरह काम करती है, लालपुल-कारगी रोड इसका उदाहरण है। इस रोड का चौड़ीकरण पिछले साल शुरू किया गया। रोड चौड़ीकरण कार्य के दौरान पीडब्ल्यूडी ने करीब छह माह पूर्व एसपी ट्रैफिक को लाल पुल चौक से स्मार्ट कैमरे का पोल और कारगी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल पोल हटाने को पत्र लिखा था। रोड चौड़ीकरण के बाद ये दोनों प्वाइंट बॉटलनेक बन गए हैं। अप्रैल में फिर पत्र भेजा गया। जिसका जवाब मई मिड में आया। लेकिन इसमें एक और पेच आ गया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि ये दोनों पोल स्मार्ट सिटी के अंडर है, लिहाज कार्यवाही स्मार्ट सिटी से की जाएगी। अब विभाग स्मार्ट सिटी को पत्र लिख रहा है, लेकिन इस कार्यवाही में भी महीनों गुजरेंगे, तो लोगों को सड़क चौड़ीकरण का लाभ फिलहाल नहीं मिल पाएगा।

तीन-तीन मीटर रोड होगी चौड़ी
लालपुल-कारगी रोड पर पिछले करीब एक साल से रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। रोड चौड़ीकरण का काम पूरा हो गया है, लेकिन कई महीने से रोड के दोनों सिरों पर ट्रैफिक सिग्नल पोल व स्मार्ट कैमरे का पोल रोड़ा बने हैं, जिससे पब्लिक को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ये पोल हटने पर करीब 3 से साढ़े तीन मीटर रोड खुल जाएगी। दोनों तरफ लेफ्ट टर्न का लाभ मिल जाएगा। फिलहाल पब्लिक को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बिजली के पोल जल्द हटेंगे
रोड के दोनों सिरों पर बिजली के पोल भी रोड़ा बन रहे हैं। हालांकि पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स ने बताया कि लाल पुल पर बिजली खंभे अंडरग्राउंड हो गए हैं और ट्रांसफार्मर किनारा शिफ्ट करने के लिए बिजली शटडाउन की अड़चन आ रही है। गर्मी के चलते शटडाउन नहीं लिया जा रहा है। बताया कि दो-तीन दिन में यह काम हो जाएगा।

एनएच खंड का काम भी बना बाधा
कारगी चौक पर भी बिजली पोल शिफ्ट होने हैं। ये पोल एनएच खंड पीडब्ल्यूडी डोईवाला की जमीन पर है। बताया गया कि इसके लिए भी एनएच डोईवाला को पत्र लिखा गया है। क्षेत्रीय विधायक ने भी एनएच खंड के अफसरों को निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक पोल शिफ्टिंग नहीं होने से रोह चौड़ीकरण का कार्य अटका हुआ है।

लेफ्ट टर्न का लाभ नहीं
लाल पुल और कारगी चौक दोनों जगहों पर पोल के अड़ंगा बनने से पब्लिक को लेफ्ट टर्न का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कारगी चौक काफी चौड़ा होने के बावजूद यहां बॉटलनेक बना हुआ है। होने के कारण यहां पर बार-बार जाम की स्थिति बन रही हैं। रोड चौड़ी होने के बावजूद दोनों चौक के कोने बंद होने से बॉटलनेक बने हुए हैं, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही प्रोजेक्ट का काम भी रुक गया है।

काली मंदिर बॉटलनेक होगा समाप्त
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के सहायक अभियंता विनेश कुमार ने बताया कि कारगी चौक से बिजली पोल हटा दिए गए हैं। दूसरा पोल एनएच की ओर से हटाया जाना है। कारगी रोड पर श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के पास पुरानी पुलिया के पास एक और पुलिया का निर्माण किया जाना है। इस भाग पर भी बिजली के पोल हटाए जाने हंै। ऊर्जा निगम ने पोल खड़े कर दिए। इसके बाद पुलिया से लेकर काली माता मंदिर के पास के चबूतरे तक का बॉटलनेक दूर हो जाएगा। पुलिया का निर्माण शुरू हो गया है। कॉलम और दीवार खड़ी की जा रही है। बरसात से पूर्व पूरी रोड को ब्लैकटॉप कर दिया जाएगा। लाल पुल में नाला निर्माण भी इस हफ्ते पूरा हो जाएगा।

रोड चौड़ीकरण पूरा, चौक पर अधूरा
- दोनों चौक पर पोल बने राह के रोड़ा
- ट्रैफिक पुलिस ने पत्र में की लेटलतीफी
- ऊर्जा निगम ने हटा दिए चौक से पोल
- एनएच डोईवाला की ओर से कार्य पेंडिंग
- रोड चौड़ीकरण का चौक पर पब्लिक को लाभ नहीं

निर्माण कार्यों को लें गंभीरता से
रोड में चलने वाले कार्यों के लिए अक्सर विभाग आपस में ही उलझ कर रह जाते हैं। ऐसा ठीक नहीं है। पब्लिक कार्यों के लिए संबंधित विभागों को शीघ्र एनओसी देनी चाहिए, ताकि कार्य समय पर पूरा हो सके।
दिनेश कुमार

विभागों में आपसी समन्वय की कमी है, जिसका खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ता है। निर्माण कार्य में अड़चन बनने के बजाय समस्या का जल्द समाधान मकसद होना चाहिए।
हिमांशु अग्रवाल

कारगी रोड अब काफी चौड़ी हो गई है। लेकिन बीच-बीच में कुछ काम अधूरा छूटा हुआ है, इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। लोग काफी समय से इस रोड पर परेशानी झेल रहे हैं।
केशव सिंह

पब्लिक वर्क में ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। जो विभाग छह-छह माह में पत्र का जवाब देने में लगा रहे हैं वह काम कैसा करते हैं। लेटलतीफी करने वाले विभागों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
अखिलेश राय

ऊर्जा निगम ने लाल पुल चौक पर अंडरग्राउंड लाइन बिछा दी है। ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। ट्रैफिक पुलिस के बाद पोल हटाने को स्मार्ट सिटी को पत्र लिखा जा रहा है। बरसात से पहले कार्य पूरा हो जाएगा।
विनेश कुमार वर्मा, एई, पीडब्ल्यूडी

dehradun@inext.co.in