-12 से 15 दिसंबर तक दून में होगा आयोजन, तैयारियों को लेकर सीएस ने दिए निर्देश
देहरादून, ब्यूरो :
इस मौके पर सीएम ने अल्मोड़ा बस हादसे में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के साथ भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सीएम ने कहा कि मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा।) की ये बुक अवश्य पाठकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। बोले-जीडी बख्शी एक सैन्य अधिकारी के साथ महान राष्ट्रवादी और तमाम विषयों के जानकार हैं। सीएम ने कहा कि ए हिस्ट्री ऑफ हिंदुईज्म पुस्तक, इतिहास, सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहरों को नई दृष्टि से प्रस्तुत करने का बेहतरीन प्रयास है।
दून विवि में हिंदू अध्ययन केंद्र की स्थापना
सीएम ने कहा कि बुक में स्वतंत्रता के बाद हमारे समाज को बांटने का काम करने वाली देश विरोधी शक्तियों का भी उल्लेख किया गया है। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत में एक मजबूत सरकार है। कहा, हाल ही में मंत्रीमंडल द्वारा दून यूनिवर्सिटी में हिंदू अध्ययन केंद्र की स्थापना करने का भी निर्णय लिया गया है। सीएम ने युवाओं से नशे से दूर रखकर नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में अपना योगदान देने का आग्रह किया। इस मौके पर मेजर जनरल जीडी बख्शी के अलावा चेयरमैन टोंस ब्रिज स्कूल विजय नागर व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in