- आईटीबीपी से मेहूंवाला जाने वाले मार्ग पर घरों के पानी का रिसाव होने से नाले का निर्माण कार्य बाधित
- कंक्रीटिंग का काम रोक ह्यूम पाइप से नाले का निर्माण किया गया है शुरू
देहरादून (ब्यूरो): पिछले साल जनवरी में शुरू किया गया नाला निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया, जिससे लोगों को सड़क अवरुद्ध होने से भारी सुविधाओं को सामना करना पड़ रहा है। एक तो सड़क पर मलबा और ऊपर से पानी पानी के चलते रोड कीचड़ बनी हुई है, जिस पर पैदल आवाजाही करना भी दूभर हो गया है। दोपहिया वाहन भी बमुश्किल आवाजाही कर पा रहे हैं। पिछले कई दिनों से निर्माण क्षेत्र में फोर ह्वïीलर्स की आवाजाही बंद है। स्कूली बस, निजी कार और अन्य वाहनों को कई किलोमीटर घूमकर गंतव्य तक पहुंंचना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने जल्द से जल्द काम पूरा करने की मांग की है।
डेरियों का पानी नाले में, काम प्रभावित
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिकारियों का कहना है कि नाले को कंक्रीटिंग के जरिए बनाया जा रहा था, लेकिन आखिरी 50 मीटर एरिया में घरों का पानी लगातार नाले में बह रहा है। डेरियों का पानी भी लोगों ने नाले में डायवर्ट कर रखा है, जिस कारण कंक्रीटिंग का काम प्रभावित हो रहा है। कई बार पानी को मोटर पंप के जरिए भी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इस संबंध में स्थानीय लोगों से बातचीत की गई, लेकिन इसके बाद भी नाले में घरों और डेरियों का पानी बंद नहीं हुआ।
ह्यूम पाइप से काम शुरू
सहायक अभियंता नीरज त्रिपाठी ने बताया कि नाले में लगातार हो रहे पानी के रिसाव से कार्य प्रभावित हो रहा है। इस जगह पर नाले से सटे आईटीबीपी के बिजली पोल भी बाधा बन रहे थे, जिसके बाद आखिरी 50 मीटर एरिया में ह््यूम पाइप से नाला निर्माण का प्रावधान किया गया है। ह््यूम पाइपों को निर्माण स्थल पर क्रेन के जरिए नाले में डाला जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि अगले में तक नाला निर्माण के साथ ही सड़क को पक्का किया जाएगा।
धीमी गति से हो रहा काम
आईटीबीपी के बैक साइड में मेहूंवाला को जाने वाली रोडपर नाला निर्माण से आवाजाही प्रभावित होने से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासी और उद्योग विभाग के रिटायर्ड जीएम एचआर नौटियाल और दिवाकर जगूड़ी, जीएल सलाल ने नाला निर्माण की धीमी गति पर चिंता जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि एक साल से भी अधिक समय से लोग परेशान हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द काम पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के चलते लोग लंबे समय से कई तरह की समस्याओं जूझ रहे हैं।
नाले में पानी रिसाव के चलते दिक्कत आ रही थी। अब ह््यूम पाइप के जरिए नाले के आखिरी पेच का काम चल रहा है। तकनीकी कारणों से कार्य में विलंब हुआ है। पब्लिक को हो रही परेशानियों को देखते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां नाले का निर्माण हो गया है वहां से सड़क बनानी शुरू की जा रही है।
नीरज त्रिपाठी, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड, देहरादून
dehradun@inext.co.in