देहरादून (ब्यूरो) : डीएम ने शहर में चल रहे निर्माण और सौन्दर्यीकरण कार्यों को युद्वस्तर पर पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर निर्माण सामग्री अव्यस्थित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को भी कहा है। डीएम सोनिका ने कहा कि शहर की सड़कें सुगम, सुरक्षित और सुन्दर हो। निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष ध्यान रखा जाए। जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने के लिए विभिन्नि साईटों पर श्रमिकों की संख्या बढाने के निर्देश।

साइट की होगी डेली मॉनिटरिंग

डीएम सोनिका ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न बरती जाए। माह नवम्बर के अंत तक शहर में संचालित सभी निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को प्रतिदिन साइट पर कार्यों की प्रगति देखते हुए मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, तहसीलदार सदर मौ। शादाब, स्मार्ट सिटी पीआईयू के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुश समेत कई अधिकारी और कॉन्ट्रेक्टर मौजूद रहे।

डीएम ने ये दिए ये निर्देश

- निर्माण कार्यों को पूरा करने की 30 नवंबर तय की डेटलाइन
- उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
- शहर में चल रहे निर्माण और ब्यूटीफिकेशन के कार्यों के साथ साइट की डेली मॉनिटरिंग के भी दिए निर्देश
- निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई को चेताया
- साइटों पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्यों की गति दोगुनी करने के दिए निर्देश

शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का फ्राइडे को स्थलीय निरीक्षण कर क्वालिटीयुक्त कार्य के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने को भी साइटों पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हंै।
सोनिका, डीएम एवं सीईओ स्मार्ट सिटी

dehradun@inext.co.in