देहरादून, ब्यूरो: क्रिकेट में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों की संभावनाएं बेहतर नजर आ रही हैं। पहले पुरुष क्रिकेट के 8 खिलाडिय़ों का आईपीएल ऑक्शन के लिए बुलावा आया। अब ऐसे ही 8 महिला क्रिकेटर्स को भी ऑक्शन के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसको लेकर क्रिकेट एसोसिएशन समेत महिला क्रिकेटर्स में खुशी की लहर है। माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दिनों में पुरुषों की तर्ज पर महिला क्रिकेटर्स भी डब्ल्यूपीएल यानि वुमेन प्रीमियर लीग में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बेहतर कर रहे उत्तराखंड के क्रिकेटर्स
उत्तराखंड के प्लेयर्स क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन पर जुटे हुए हैं। क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि महिला व पुरुष क्रिकेटरों के तमाम टूर्नामेंट और बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाले टी-20 व वनडे मैचों में बेहतर प्रदर्शन के लिए कारण क्रिकेटर्स को आईपीएल व डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के लिए बुलाया जा रहा है। उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही उत्तराखंड के क्रिकेटर्स का न केवल ऑक्शन होगा, बल्कि आईपीएल और यूपीएल में भी टीमों के लिए चयन होगा। क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ मोहित डोभाल के अनुसार महिला क्रिकेटर्स को डब्ल्यूपीएल-2025 ऑक्शन के लिए सीएयू व क्रिकेटर्स में खुशी की लहर है।
ये 8 महिला खिलाड़ी शामिल
-साफिना--देहरादून
-राघवी--देहरादून
-नंदनी--देहरादन
-अमीशा--देहरादून
-गुंजन--रुद्रप्रयाग
-नीलम--नैनीताल
-मानसी--टिहरी
-प्रेमा--बागेश्वर
यूपीएल भी रहा बड़ा आधार
सीएयू के मुताबिक डब्ल्यूपीएल के लिए जिन 8 महिला खिलाडिय़ों को बुलावा आया है, उनमें से 4 क्रिकेटर्स देहरादून की हैं। बाकी रुद्रप्रयाग, नैनीताल, टिहरी व बागेश्वर के महिला क्रिकेटर्स शामिल हैं। जानकारों के मुताबिक इन महिला खिलाडिय़ों को डब्ल्यूपीएल में ऑक्शन के लिए चयनित होने का एक बड़ा कारण सितंबर में आयोजित हुआ यूपीएल भी रहा है। इसके अलावा आजकल दून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अखिल भारतीय स्व। एएस मेंगवाल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें उत्तराखंड की महिला क्रिकेटर्स बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
15 से 22 सितंबर तक हुआ यूपीएल
राज्य गठन के बाद पहली बार दून में यूपीएल यानि उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। 15 से 22 सितंबर तक आयोजित हुए इस यूपीएल में कई खिलाडिय़ों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। जिस पर बीसीसीआई की भी नजरें टिकी रहीं। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए यूपीएल में 5 पुरुष और 3 महिला टीमों समेत कुल 8 टीमों ने भाग लिया।
यूपीएल में इन 8 टीमों ने लिया भाग
पुरुष टीमें
-पिथौरागढ़ हरिकेन
-यूएसएन इंडियंस
-देहरादून वॉरियर्स
-हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास
-नैनीताल एसजी पाइपर्स
महिला टीमें
-नैनीताल एसजी पाइपर्स
-पिथौरागढ़ हरिकेन
-मसूरी थंडर्स
8 पुरुष खिलाडिय़ों का पहले चयन
कुछ दिनों पहले उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन क्र(सीएयूक्र) के 8 खिलाडिय़ों का चयन आईपीएल ऑक्शन के लिए हुआ है। सीएयू के मुताबिक इनमें आकाश मधवाल, राजन सिंह, स्वप्निल सिंह, युवराज चौधरी, संस्कार रावत, अखिल सिंह रावत, प्रशांत चौहान और अवनीश सुधा शामिल हैं।
dehradun@inext.co.in