देहरादूनल(ब्यूरो) एसडीएम के मुताबिक सभी विभागों को अपने स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए गये हैं। मालरोड पर फूड फेस्टिवल के लिए स्टॉल आवंटित किए गये हैं। सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था चौकस की गई है। जिसमें सीओ ट्रैफिक के साथ बैठक की गई है। इसके अलावा सिटी के तमाम स्थानों पर पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए गये हैं।
यहां से गुजरेगी शोभायात्रा
-लंढौर स्थित सर्वे मैदान से शुरू होगी।
-लंढौर बाजार, घंटाघर, अपर मालरोड, कुलड़ी बाजार से गुजरेगी।
-शहीद स्थल, मालरोड होते हुए लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक तक पहुंचेगी।
इस प्रकार रहेंगे प्रोग्राम
-27 दिसंबर को सुबह करीब आठ बजे सीजल वोहरा के माध्यम से कैमल्स बैक रोड से बर्ड वॉचिंग शुरू।
-दोपहर बाद तीन बजे सुरभि अग्रवाल द्वारा लंढौर बाजार हेरिटेज वॉक।
-दोपहर बाद ढाई बजे गांधी चौक बैंड स्टैंड पर आईटीबीपी व पौने तीन बजे सीआरपीएफ बैंड की प्रस्तुति।
-गांधी चौक पर छोलिया व जौनसारी लोकनृत्य का होगा शानदार प्रेजेंटेशन।
-साढ़े तीन बजे विंटरलाइन कार्निवाल व मसूरी फूड फेस्टिवल का उद्घाटन गांधी चौक पर।
-रात आठ बजे गढ़वाल टैरेस पर स्टार गेजिंग का आयोजन।
-रात को टाउन हॉल में पदमश्री बसंती बिष्ट की जागर व लोक गायिका रेशमा शाह की प्रस्तुति।
-रात्रि नौ बजे से रूहान भारद्वाज व करिश्मा शाह म्युजिकल नाइट की प्रस्तुति।
ट्रैफिक प्लान किया जारी, पार्किंग चिन्हित
-टिहरी बस अड्डे की ओर से मसूरी की तरफ आने वाले वाहन लंढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड की ओर होंगे डायवर्ट।
-देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को सिविल अस्पताल की ओर भेजा जा सकेगा।
-लंढौर की तरफ से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में किया जाएगा पार्क।
-देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर किया जाएगा डायवर्ट।
-लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की ओर जाने वाले वाहनों को अंबेडकर चौक से कैमल बैक रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-मसूरी से दून जाने वाले वाहन किंक्रेग से जेपी बैंड बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट होकर झड़ीपानी से दून निकलेंगे।
-विकासनगर, दून, सुआखोली की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों का प्रवेश दिन में बंद रहेगा।
ड्रोन से ट्रैफिक मैनेजमेंट
बताया गया है कि ट्रैफिक व पार्किंग मैनेजमेंट के लिए पुलिस ड्रोन की मदद लेगी। इसके अलावा ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ वनवे रहेगा। वहीं, अंबेडकर चौक से गढ़वाल टैरेस, झूला घर माल रोड की ओर वाहनों पर रोक रहेगी।
यहां रहेगी पार्किंग
-पिक्चर पैलेस में 100 के वाहन होंगे पार्क।
-लंढौर रोड पार्किंग में करीब 80 छोटे वाहन होंगे पार्क।
-कैंप्टी रोड स्थित पार्किंग में 300 छोटे वाहन व 20 बड़े होंगे पार्क।
-टाउन हॉल के नीचे 70-80 चौपहिया वाहनों व 120 दुपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था।
-ऐसे ही किंक्रेग में भी करीब 400 वाहनों की पार्किंग।
dehradun@inext.co.in