- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और अमृता विश्व विद्यापीठम् द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया करियर पाथ-वे
देहरादून (ब्यूरो): सेमिनार में अमृता विश्व विद्यापीठम् के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एडमिशन एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौरी कुटप्पा ने स्कूली बच्चों को भविष्य के गोल को आसान बनाने के नायाब तरीके बताते हुए कहा कि जरूरी नही है कि आप इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस बनें। डेटा साइंस, इवेंट मैनेजर, स्पोट्र्स एनेलिस्ट, रोबोटिक इंजीनियरिंग आदि भी आपके करियर ऑप्शंस हो सकते हैं। आपको बस अपने अंदर छिपे टैलेंट को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भविष्य को सफल बनाने के लिए गोल क्लियर होना चाहिए, तभी मंजिल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही विल पावर, हार्ड वर्क और सेल्फ कॉन्फिडेंस का होना भी जरूरी है। तकनीकी के इस दौर में आपकी स्किल्स और पैशन ही आपको डेस्टिनेशन तक लेकर जाएंगे, तभी करियर के सही पाथवे तक पहुंच पाएंगे।
- अपने करियर को नई उड़ान देने के लिए उत्साहित दिखे स्टूड्ेंस
- सिटी के डिफरेंट स्कूलों से शामिल हुए सैकड़ों स्टूडेंट्स
- बच्चों को मिले सबसे सफल करयिर के टिप्स
8 स्कूल्स ने किया पार्टिसिपेट
दो दिवसीय इस सेमिनार में वेडनसडे को आखिरी दिन क्लास 11 और 12 के सैकड़ों स्टूडेंट्स शामिल हुए। सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में ऑर्गेनाइज हुए करियर पाथ-वे सेमिनार के दोनों सेशन में सिटी के 8 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। सेशन के आखिरी में बच्चों ने ऑटोग्राफ और सेल्फी भी ली।
इन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
एसजीआरआर तालाब
एसजीआरआर राजा रोड
एसजीआरआर बाम्बेबाग
रिवरेन स्कूल
केंद्रीय विद्यालय वीरपुर
केंद्रीय विद्यालय आईएमए
केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला
साईग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल
लकी ड्रॉ निकाले गए
सेमिनार के दोनों सेशंस में आए सभी टीचर्स को सम्मानित किया गया। दोनों सेशन में स्टूडेंट्स के लिए लकी ड्रॉ निकाल कर उन्हें अट्रैक्टिव गिफ्ट्स दिए गए। इस दौरान बच्चे खूब उत्साहित नजर आए।
दोनों सेशंस के लकी ड्रॉ विनर्स
आयुष कौशल, केवि वीरपुर
आनंद गौतम, एसजीआरआर, तालाब
विरूपमा पांडे, केवी, वीरपुर
कृष्णपाल, केवि, हाथीबड़कला
दियांग तिवारी, केवि, हाथीबड़कला
नंदनी, केवि, आईएमए
सेल्फ लीडरशिप से होती है राह आसान
सेमिनार के आखिरी सेशन में अमृता विश्व विद्यापीठम् के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौरी कुटप्पा ने कहा कि भविष्य के गोल्स को पाना है तो इसके लिए सेल्फ लीडरशिप के लेबल को अप करना जरूरी है। उन्होंने वीडियो क्लिप के माध्यम से बच्चों का सेल्फ कॉन्फिडेंट बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लीडरशिप से ही आपकी वैल्यू का पता चलता है। उन्होंने बच्चों को नए करियर ऑप्शंस के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को रिस्पांसिबिलिटी और कैपेबिलिटी को जीवन में उतारने से किस तरह का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बारहवीं के बाद ही बच्चों को करियर आप्शंस चुनने होते हैं। यदि चयन में गड़बड़ी हुई, तो भविष्य अंधकामय बन जाता है। इसलिए भविष्य को चुनने के लिए जल्दबाजी न करें। अपने अंदर सेल्फ लीडरशिप को डेवलप करें। यही आपको करियर चुनने में मददगार साबित होगा। उन्होंने बच्चों को फोकस्ड होकर रिसर्च वर्क करने पर जोर दिया।
करियर चुनने में ड्रीम क्लीयर होना चाहिए
मोटिवेशनल स्पीकर इंजीनियर आदित्य गोयल ने स्कूली बच्चों के साथ इंटरेक्ट कर लाइफ में आगे बढऩे के लिए इंस्पायर किया। उन्होंने एग्जांपल देते हुए बताया कि टारगेट यदि क्लियर नहीं है, तो आप भविष्य में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते, लेकिन यदि रास्ता क्लियर है, तो आपको टारगेट अचीव करने से कोई नहीं रोक सकता। यदि क्या और क्यों क्लियर हो तो कैसे अपने आप हो जाता है। लाइफ में सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करना चाहिए, जिससे कि उसे अचीव करने के लिए आप पहले से प्रिपेयर हो सके। उन्होंने बताया कि किस तरह इंजीनियरिंग के सहारे देश दुनिया की सख्शियतों ने बुलंदियों पर सफलता के परचम लहराए हैं। इसके लिए अपने गोल को समझने की जरूरत है। सेशन के बीच उन्होंने बच्चों से ट्रिकी सवाल भी पूछे और सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि यदि करियर को चुनने के लिए ड्रीम स्ट्रांग है, तो पाथ-वे आसान होता चला जाएगा। करियर को लेकर काफी आप्सन हैं, आप अपनी रूचि से किसी भी फील्ड में करियर बना या चुन सकते हैं। गेम की एक वीडिया क्लिप के माध्यम से भी उन्होंने बच्चों को लीडरशिप, स्किल्स और प्रजेंस ऑफ माइंड के टिप्स बताकर इन्हें डेवलप करने की सलाह दी।
उत्साहित नजर आए बच्चे
सेशन के दौरान बच्चे खूब उत्साहित नजर आए। मोटिवेशनल एक्सपर्ट की ओर से पूछे गए सवाल जवाब के दौरान बच्चों ने आगे आकर बगैर हिचक के खुलकर बोला। बच्चों ने बोला कि दोबारा भी जल्द सेमिनार आयोजित किया जाए। उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। स्कूल टीचर्स ने भी सेमिनार की काफी सराहना की। उन्होंने स्टूडेंट्स के करियर ग्रोथ में पाथ-वे सेमिनार को अहम बताया।
अमृता यूनिवर्सिटी एक नजर में
एनआईआरएफ रैंकिंग 4
प्राइवेट यूनिवर्सिटी रैंकिंग 1
नैक एक्रीडेएशन ए
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित सेमिनार से स्टूडेंट्स को काफी एक्सपोजर मिला। स्टूडेंट्स के लिए इस तरह के सेमिनार होते रहने चाहिए।
रहमानी कुरैसी, रिवरेन स्कूल
सेफ योर करियर पाथ-वे सेमिनार जानकारी का भंडार है। मैं कह सकता हूं कि इससे सेमिनार से स्टूडेंट्स को जरूर करियर की नई राह मिलेगी।
सना, रिवरेन स्कूल
एक्सपट्र्स ने स्टूडेंट्स को समय के साथ लगातार अपग्रेड करने की अहमियत बताई। सेल्फ लीडरशिप को विल पावर वाली बात मुझे हमेशा याद रहेगी।
सौरभ सिंह, साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल
करियर पाथ-वे सेमिनार का सेशन काफी अच्छा रहा। एक्सपर्ट ने लीडरशिप क्वालिटी के बारे में बताया। लगातार सीखते रहने की सीख सबसे अहम थी।
सिद्धार्थ रावत, साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल