-देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द बनेगी 2.65 किमी। एलिवेटेड रोड
-अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज से मोहकमपुर आरओबी होगा कनेक्ट

देहरादून (ब्यूरो): सरकार ने देहरादून-हरिद्वार रोड पर अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) से मोहकमपुर आरओबी को एलिवेटेड रोड से जोडऩे की योजना बनाई है। इसके लिए करीब ढाई किमी। एलिवेटेड रोड बनाई जानी है। योजना का सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। यदि यह एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार होता है तो यह सिटी का पहला एलिवेटेड होगा, जिसका दीदार जल्द सिटीवासियों को हो सकेगा।

कनेक्ट होगा अजबपुर-मोहकमपुर आरओबी
यदि सब ठीक ठाक रहा तो जल्द ही अजबपुर आरओबी और मोहकमपुर आरओबी एक होंगे। सरकार इन दोनों आरओबी को मिलाने की योजना पर तेजी से काम रही है। दोनों आरओबी कनेक्ट करने के लिए करीब ढाई किमी। से अधिक एलिवेटेड रोड बनाई जानी है।

सर्वे का काम पूरा, डीपीआर का कार्य शुरू
प्रोजेक्ट के सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, डोईवाला प्रोजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना रहा है। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट को लेकर सरकार गंभीर है। उम्मीद जताई जा रही है कि अजबपुर आरओबी से मोहकमपुर आरओबी तक भारी ट्रैफिक दबाव को देखते हुए सरकार प्रोजेक्ट पर जल्द काम कर सकती है।

रेल लाइन के ऊपर बनेगा कॉरिडोर
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, डोईवाला के सर्वे के अनुसार अजबपुर-मोहकमपुर आरओबी को कनेक्ट किए जाने की योजना है। अजबपुर आरओबी से लेकर रेलवे लाइन पर डिफेंस कालोनी, बद्रीपुर, माजरी होते हुए मोहकमपुर आरओबी में कनेक्ट होगा। इसमें किसी तरह की कोई भूमि अधिग्रहण की जरूरत सरकार को नहीं है। भूमि विवाद न होने से प्रोजेक्ट पर जल्द निर्माण की उम्मीद जताई जा रही है।

2.65 किमी। लंबा होगा कॉरिडोर
सर्वे के मुताबिक अजबपुर से मोहकमपुर तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 2653 मीटर यानि ढाई किलोमीटर से अधिक होगी। प्रोजेक्ट की डीपीआर के बाद योजना पर होने वाले वास्तिविक व्यय स्थिति के बारे में पता चलेगा। हालांकि अभी अनुमानित तौर पर प्रोजेक्ट पर ढाई से 3 सौ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। प्रोजेक्ट के लिए रेलवे से प्रमिशन ली जानी है। ये कॉरिडोर रेलवे लाइन पर पिलर्स के सहारे खड़ा होगा।

सिटी का ट्रैफिक दबाव होगा आधा
हरिद्वार हाईवे पर फोर लेन एलिवेडेट कॉरिडोर बनने से सिटी का तकरीबन आधा ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद है। हरिद्वार रोड पर हजारों वाहन रोजाना गुजरते हैं। तीन किलोमीटर इस दूरी को तय के लिए कई बार एक-एक घंटा तक लग जाता है, आईएसबीटी से आने वाले वाहन रिस्पना के बजाय अजबपुर आरओबी से प्रस्तावित बाइपास एलिवेटेड पर डायवर्ट हो जाएंगे, जिससे रिस्पना, विधानसभा चौक और जोगीवाला में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। जोगीवाला में रिंग रोड का प्रस्ताव विवादों के चलते ठंडे बस्ते में है। ऐसे में बाइपास एलिवेटेड प्रोजेक्ट शहरवासियों के लिए वरदान साबित हो हो सकता है।

हरिद्वार रोड पर लगातार बढ़ते टै्रफिक दबाव को देखते हुए अजबपुर और मोहकमपुर आरओबी को मिलाने की योजना है। सर्वे के बाद डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। डीपीआर स्वीकृत होने के बाद प्रोजेक्ट निर्माण की औपचारिकताएं की जाएगी।
प्रवीन कुमार, एक्सईएन, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, पीडब्ल्यूडी, डोईवाला
dehradun@inext.co.in