देहरादून ब्यूरो।
दून समेत पूरे उत्तराखंड में 12 प्लस का वैक्सीनेशन 16 मार्च को शुरू हुआ। स्कूलों की छुट्टïी होने के बावजूद भी पेरेंट्स बच्चों को वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैैं। 5 दिन में दून में केवल 4 परसेंट बच्चों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है। जबकि, वैक्सीन का पर्याप्त कोटा हेल्थ डिपार्टमेंट के पास मौजूद है। हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों के मुताबिक पेरेंट्स इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैैं।
दून में वैक्सीनेशन का स्टेटस
12 प्लस- 15 प्लस - 18 प्लस
टारगेट - 72421-116030-1462402
वैक्सीनेशन- 3311- 92988- 1642437
परसेंटेज - 4.5 - 80 - 112
मंडे को वैक्सीन- 1392- 645-698
12प्लस का जिलेवार वैक्सीनेशन
अल्मोड़ा- 34
बागेश्वर - 1258
चमोली- 2318
चंपावत - 181
देहरादून- 3189
हरिद्वार - 1980
नैनीताल - 647
पौड़ी- 915
पिथौरागढ़- 118
रुद्रप्रयाग- 129
टिहरी- 1939
उधमसिंहनगर - 2381
उत्तरकाशी - 506
18 प्लस हाई स्पीड, 12 प्लस वैरी स्लो
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18 प्लस की वैक्सीनेशन के लिए डोज कम पडऩे के कारण कई बार मारामारी झेलनी पड़ती थी। 18 प्लस में हेल्थ डिपार्टमेंट ने 112 परसेंट का अचीवमेंट हासिल किया। इसके विपरीत 12 प्लस के वैक्सीनेशन की स्पीड काफी स्लो है। 5 दिन में महज 4 परसेंट बच्चे ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे।
1 माह का टारगेट 3 माह में भी पूरा नहीं
उत्तराखंड में 15 प्लस का वैक्सीनेशन 1 जनवरी से शुरू किया गया था। सभी बच्चों का वैक्सीनेशन करने के लिए एक माह का टारगेट रखा गया था। लेकिन, 3 महीने बीतने को हैैं और अभी तक 80 परसेंट ही टारगेट अचीव हो पाया है।
प्रिकॉशनरी डोज अब तक
हेल्थ केयर वर्कर - 14818
फ्रंटलाइन वर्कर- 26658
60 प्लस - 53192
दून में 54 साइट्स
दून में कुल 54 सेशन साइट्स तैयार की गई हैैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में 24, डोईवाला में 9, सहसपुर में 11, विकासनगर में 10 साइट्स बनाई गई। यहां 12 प्लस का वैक्सीनेशन हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सेंटर बढ़ाए जाने के बाद भी पेरेंट्स बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए लेकर नहीं पहुंच रहे हैं।
अर्बन एरिया में यह साइट्स
दून मेडिकल कॉलेज रेंसीडेंस
गांधी शताब्दी हॉस्पिटल
पुलिस लाइन साइट- 2
नगर निगम साइट - 1
संत निरंकारी भवन
जम्बो साइट
यूपीएचसी अधोईवाला
यूपीएचसी भगत सिंह कॉलोनी
यूपीएचसी चूना भट्टा
यूपीएचसी बकरालवाला
यूपीएचसी रिठामंडी
यूपीएचसी जाखन
यूपीएचसी माजरा
यूपीएचसी खुडबुडा
यूपीएचसी सीमाद्वार
यूपीएचसी गांधी ग्राम
यूपीएचसी कारगी
यूपीएचसी दीपनगर
सीएचसी रायपुर
ओएफडी रायपुर
एससी मालदेवता
एससी ननूरखेड़ा
पीएचसी नेहरूग्राम
पीएचसी मेंहूवाला
सीएचसी डोईवाला
एससी जोगीवाला
पीएचसी रायवाला
पीएचसी छिद््दवाला
पीएचसी बालावाला
पीएचसी दुधली
एम्स
--------------
बच्चों का वैक्सीनेशन पूरी तरह पेरेंट्स पर निर्भर है। लेकिन, वे बच्चों के वैक्सीनेशन में रुचि नहीं ले रहे हैैं। इस कारण 12 प्लस का वैक्सीनेशन बहुत स्लो चल रहा है। हमारी ओर से लगातार पेरेंट्स को वैक्सीनेशन के लिए अवेयर किया जा रहा है।
- डॉ दिनेश चौहान, डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन ऑफिसर