देहरादून, ब्यूरो:
ट्यूजडे दोपहर करीब 3 बजे सीएम दून हॉस्पिटल में पहुंचे। उन्होंने यहां पर इमरजेंसी, ओटी, डेंगू वार्ड, सर्जरी, ईएनटी, कार्डियोलॉजी विभाग का जायजा लिया। यहां पर पेशेंट से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा, हालांकि अधिकांश मरीज सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए। कुछ शिकायतें मिलीं तो सीएम ने उनके निराकरण के निर्देश दिए।

मधुरता से करें मरीजों की सेवा
सीएम ने हॉस्पिटल में पेशेंट से बातचीत के बाद कहा कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। पेशेंट के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। सेवा भाव होना जरूरी है। उन्होंने यहां पर साफ-सफाई के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अधिक इंतजार न करना पड़े, ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए कहा। इस दौरान सचिव स्वास्थ्य डॉ। आर। राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। आशुतोष सयाना, एमएस डॉ। युसुफ रिजवी, डिप्टी एमएस डॉ। धनंजय डोभाल आदि मौजूद रहे।

हॉस्पिटल में रखी जाए सफाई
सीएम ने हॉस्पिटल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। स्वच्छ माहौल से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि इलाज के लिए आने वालों को अधिक इंतजार न करना पड़े। मरीजों के साथ-साथ आने वाले उनके तीमारदारों को भी परेशानी न हो। हॉस्पिटल में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो मुख्यमंत्री ने दून हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया।

।।।तो बोले नमक बहुत तेज
सीएम पुष्कर धामी ने दून हॉस्पिटल में पेशेंट के लिए बनने वाले खाने को खाकर उसकी गुणवत्ता परखी। खाना खाने के बाद उन्होंने खाने को औसत बताया और कहा कि थोड़ा नमक तेज था, इसे ठीक कीजिएगा। उन्होंने रसोई में साफ सफाई के निर्देश भी दिए।

एनओसी के लिए दो दिन से इंतजार
सीएम ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती ओम प्रकाश से पूछा कि डॉक्टर यहां आपको देखने आ रहे हैं। उन्होंने प्रकाश से पूछा की उन्हें दवाएं भी समय से मिल रही हैं। हॉस्पिटल में भर्ती बागेश्वर से आए दीपक से सीएम ने पूछा तो दीपक ने शिकायत की कि वह अपने परिजन कैलाश में किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद एक एनओसी विभाग से लेने के लिए दो दिन से यहां भटक रहे हैं। लेकिन, उन्हें इधर से उधर टरकाया जा रहा है। यहां से एनओसी लेकर डीजी हेल्थ के यहां जमा करानी है। जिस पर मौक पर ही सीएम ने प्राचार्य डा। आशुतोष सयाना को इसके लिए निर्देशित किया।

शिकायत पर पहुंचे थे किचन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मिलने वाले खाने को लेकर सीएम को शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल की शिकायत की थी। लेकिन, यहां पहुंचे तो यहां सीएम को व्यवस्था सुचारू मिली। उन्होंने हॉस्पिटल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।