देहरादून (ब्यूरो) इसे पुलिस की नाकामी और लापरवाही ही कहेंगे कि रक्षाबंधन पर ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पुलिस की ओर से कोई प्लान ही नहीं बनाया गया। रक्षाबंधन मनाने दून आने और यहां से जाने वालों के वाहनों को नियंत्रित करने का कोई प्लान नहीं होने से सोमवार को पूरे शहर का हर इलाका जाम के झाम से जूझता रहा। यूं तो सुबह से ही जाम जैसे हालात बने हुए थे, लेकिन दोपहर के बाद स्थिति विकराल होती चली गई। शाम को जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तो पुलिस ने कुछ सुध ली, लेकिन तब तक शहर के सभी राजमार्ग भारी यातायात जाम की चपेट में आ चुके थे।
सुबह से लेकर रात तक जाम
सोमवार को शहर के चारों तरफ भीषण जाम लगा रहा। चाहे देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड का क्षेत्र हो या फिर देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर जोगीवाला, रिस्पना पुल व हरिद्वार बाईपास का हिस्सा। देहरादून-पांवटा साहिब राजमार्ग पर जीएमएस रोड, बल्लूपुर से पंडितवाड़ी-प्रेमनगर-नंदा की चौकी तक और देहरादून-मसूरी राजमार्ग पर राजपुर रोड, कुठालगेट तक का भाग। शिमला बाईपास पर मेहूंवाला, बड़ोवाला, ङ्क्षसघनीवाला तक लंबा जाम लगा रहा।
20 मिनट के रास्ते में लगे 3 घंटे
जाम में भाई को रक्षा सूत्र बांधने आ रही बहनें और बहनों के घर जा रहे भाई घंटों फंसे रहे। पुलिस का यातायात को लेकर कोई प्लान न होना और अधिकांश जगह चाक-चौराहों से पुलिसकर्मियों का गायब रहना भी जाम का कारण बना। दोपहर से लेकर रात तक शहर के यही हालात रहे। देहरादून-दिल्ली हाईवे मोहंड में पैक रहा।
हरिद्वार हाईवे पर 10 किमी। लंबा जाम
ट्रैफिक के लिहाज से शहर के सर्वाधिक दबाव वाले दून-हरिद्वार हाईवे पर दोपहर से रात तक लगभग 10 किमी। से अधिक लंबा जाम लगा रहा। आईएसबीटी से लेकर हरिद्वार बाईपास, कारगी चौक, रिस्पना पुल और जोगीवाला तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। जो दूरी 15 से 20 मिनट की थी, उसे तय करने में तीन-चार घंटे लग गए। हरिद्वार बाइपास पर तो ऐसे हालात बन गए कि आईएसबीटी और कारगी चौक से रिस्पना पुल, जोगीवाला व मोहकमपुर तक वाहन जहां के तहां फंसे रहे। लोग तीन से चार घंटे जाम में फंसे रहे, लेकिन यहां पुलिस का सिपाही तक नहीं पहुंचा। परेशान लोग खुद ही जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे, मगर वाहनों की कतार लगातार बढऩे से उनके प्रयास विफल हो गए।
दून-पांवटा हाईवे पर भी हालात बेकाबू
उत्तराखंड को हिमाचल प्रदेश से जोडऩे वाले दून-पांवटा साहिब राजमार्ग पर दोपहर से रात तक वाहनों का पहिया थमा रहा। जीएमएस रोड-बल्लूपुर चौक-पंडितवाड़ी-प्रेमनगर-नंदा की चौकी तक वाहन दो से तीन घंटे जाम में फंसे रहे। नंदा की चौकी से बल्लूपुर चौक तक वाहन या तो एक ही जगह आधे से पौन घंटे तक खड़े रहे या रेंगे-रेंगकर चलते रहे। शिमला बाईपास पर भी भारी जाम लगा रहा।
dehradun@inext.co.in