- पेयजल निगम ने किया नोटिस जारी, 3000 से अधिक मुफ्तखोरों ने करा लिए कनेक्शन लीगल
- कंज्यूमर्स टोल फ्री कंपलेंट नंबर 18001209935 पर कर सकते हैं पानी से संबंधित शिकायतें
देहरादून (ब्यूरो): इस तफ्तीश के दौरान मुफ्तखोरों का खुलासा किया। इलाके में पानी के 25 हजार कनेक्शन हैं, जिसमें से करीब 4000 घरों में इलीगल कनेक्शन मिले। पेयजल निगम ने सभी को नोटिस जारी कर कनेक्शन वैध करने का नोटिस दिया तो करीब 3 हजार लोगों ने कनेक्शन वैध करा लिया है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर मुफ्तखोरों को अवैध कनेक्शन बांटे किसने और क्या उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया जाएगा।
मुफ्तखोरों को किसने बांटे कनेक्शन
पेयजल निगम के अधिकारियों की मानें तो चंद्रबनी क्षेत्र में सबसे ज्यादा इलीगल कनेक्शन मिले हैं। चेतावनी जारी की गई है कि जल्द कनेक्शन वैध नहीं कराए तो उनके कनेक्शन काटने के साथ ही पैनाल्टी के साथ वसूली की कार्रवाई होगी। साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। निगम ने कैंप लगाकर अवैध कनेक्शनों को वैध कर रहा है। इलीगल कनेक्शन को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट पूर्व में कई बार खबर प्रकाशित कर चुका है।
सर्वे में सामने आया ये आंकड़ा
वल्र्ड बैंक के पायलट प्रोजेक्ट मेंहूवाला कलस्टर पेयजल योजना के पायलट प्रोजेक्ट का निर्माण उत्तराखंड पेयजल निगम की वल्र्ड बैंक यूनिट कर रही है। पहले यह क्षेत्र जल संस्थान के पास था। पिछले दो साल से क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था पेयजल निगम देख रहा है। सर्वे के बाद चौंकाने वाले आकंड़े सामने आए हैं। क्षेत्र में करीब दो हजार करे करीब पेयजल कनेक्शन लंबे समय से अवैध चलते पाए गए। इतनी बड़ी तादाद में इलीगल पेयजल कनेक्शन
3000 कनेक्शन किए गए वैध
सभी अवैध कनेक्शनधारियों को पेयजल निगम की ओर से क्षेत्र में लगाए जाने वाले कैंपों में कनेक्शन रेगुलर करने की रियायत दी है, साथ ही चेताया कि जो कनेक्शन रेगुलाइज नहीं कराएगा कनेक्शन काटने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। भविष्य में उसे कनेक्शन भी नहीं दिया जाएगा। पेयजल निगम की चेतावनी के बाद कैंप में अब तक करीब 3000 कनेक्शन वैध करा लिए गए हैं।
80 प्रतिशत नई पेयलज लाइनें चालू
पेयजल निगम वल्र्ड बैंक यूनिट के सहायक अभियंता अनंत भदूला ने बताया कि मेहूंवाला पेयजल कलस्टर योजना के तहत 440 किमी। पाइपलाइन बिछाई जानी है, जिसमें से 360 किमी। से अधिक यानि 80 प्रसेट लाइन बिछाई जा चुकी है। पानी की टेस्टिंग रेगुलर कराई जा रही है। 16 घंटे योजना से पानी दिया जाना है। योजना ट्रायल पर है। अब तक पानी के 20800 मीटर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नार्मल कनेक्शन 7785 रुपये में दिया जा रहा है। 100 स्क्वायर मीटर एरिया पर बने घरों को 125 रुपये और नगर निगम क्षेत्र से बाहर ग्रामीण इलाकों में 26 रुपये में पेयजल कनेक्शन दिया जा रहा है। क्षेत्र में टैंकरों से पानी की सप्लाई लगभग समाप्ति पर है। कंज्यूमर्स की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 18001209935 जारी किया गया है।
प्रोजेक्ट पर अब तक कार्य पर एक नजर
150000 लोगों को मिलेगा स्कीम का लाभ
25000 के लगभग हैं कुल कंज्यूमर्स
20800 घरों में लगाए जा चुके हैं पानी के मीटर
4000 घरों में मिले इलीगल कनेक्शन
3000 घरों के इलीगलत कनेक्शन किए गए लीगल
440 किमी। नई पेयजल लाइन बिछाई गई है क्षेत्र
360 किमी। लाइन बिछाने का काम पूरा
7785 रुपये में दिया जा रहा नार्मल कनेक्शन
125 रुपये में दिया जा रहा 1000 स्क्वायर मीटर पर बने घर को कनेक्शन
26 रुपये में ग्रामीण इलाके में दिया जा रहा कनेक्शन
80 प्रसेंट हो चुका पेयजल योजना का काम
21 नए ट््यूबवेल और सात नए ओवरहेड टैंक बनाए गए हैं
प्रोजेक्ट के तहत मीटरिंग के लिए कराए गए सर्वे में बड़ी संख्या में इलीगल कनेक्शनों का पता चला है। नोटिस जारी करने के बाद अधिकांश लोगों ने कनेक्शन लीगल करा लिए हैं, जिन्होंने नहीं किया है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। योजना का काम 80 प्रसेंट से अधिक हो गया है। ट्रायल पूरा होते ही योजना का नियमित रूप से ऑपरेशन किया जाएगा।
मुजम्मिल हसन, अधिशासी अभियंता, वल्र्ड बैंक यूनिट, पेयजल निगम, देहरादून
dehradun@inext.co.in