देहरादून (ब्यूरो)। परेड ग्राउंड और लैंसडौन चौक पर बन रही इस लाइब्रेरी की लागत 12.33 करोड़ रुपये बताई गई थी, जिसे अब 13.25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें से 7.5 करोड़ रुपये एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सीएसआर फंड से दी है। तीन वर्ष पहले लाइब्रेरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अब तक काम अधूरा है। डीएससीएल का दावा है कि बिल्डिंग का संरचनात्मक कार्य पूरा हो गया है। काम की प्रोग्रेस देखने के लिए मंडे को एयरपोर्ट अथॉरिटी की सीएसआर कमेटी दून आ धमकी।
अधिकारियों के साथ बैठक
एयरपोर्ट अथॉरिटी की सीएसआर कमेटी के सदस्यों ने काम की प्रोग्रेस को लेकर अधिकारियों से बात की और अब तक हुए काम का अपडेट मांगा। कमेटी को बताया गया कि चार मंजिला बिल्डिंग का ढांचागत काम पूरा हो चुका है। अब आन्तरिक प्लास्टर और सजावटी पैराफिट के्र कार्य के साथ बिजली का काम और एमएस बॉक्स लगाने का काम किया जा रहा है।
मौका मुआयना किया
एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने निर्माणाधीन लाइब्रेरी बिल्डिंग का मौका मुआयना किया। इस दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी के साथ ही पेयजल संसाधन एवं विकास निर्माण निगम लिमिटेड और पीएमसी के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान सीएसआर कमेटी ने काम जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए कहा, ताकि लोगों को इस लाइब्रेरी को लाभ मिल सके।
मॉडर्न दून लाइब्रेरी
काम शुरू हुआ : 15 नवंबर, 2019
परियोजना की लागत : 13.25 करोड़
पूरा होने की तिथि : 9 जून, 2022
कार्यदायी संस्था: उत्तराखंड पेयजल संसाधन एवं विकास निर्माण निगम लिमिटेड।
ये व्यवस्था होगी
डीएससीएल का दावा है कि देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत प्रस्तावित मॉडर्न दून लाईब्रेरी के चार मंजिला भवन तैयार किया जा रहा है। इसे लगभग 3000 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। लाइब्रेरी में एक समय में करीब 600 पाठकों के लिए पढऩे की व्यवस्था होगी। लाइब्रेरी हाई टेक्निक से युक्त बनाये जाने का भी दावा किया जा रहा है।
ज्यादातर काम अधूरे
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पिछले तीन सालों में अब तक कोई भी काम कंपलीट नहीं हो पाया है। शहर की कई सडक़ें अब भी इस कामों के कारण जगह-जगह खोदी गई हैं, इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी बार-बार दावा करते हैं कि तेजी से काम पूरा किया जाएगा, लेकिन धरातल तक अब भी स्मार्ट जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा है।