-उत्तरकाशी के साल्ड गांव में जगन्नाथ मंदिर का होगा पुनरुद्धार, धर्मेंद्र प्रधान ने बताया दिलचस्प किस्सा

देहरादून, 10 जुलाई (ब्यूरो)। जनपद उत्तरकाशी के साल्ड गांव में भी करीब 12वीं सदी का जगन्नाथ मंदिर है। सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनने के बाद इस सबसे पुराने मंदिर को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीसी के जरिए सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी के साथ किस्सा साझा किए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओडिशा की अभिनेत्री सब्यसाची और अर्चिता के माध्यम से उन्हें इस पौराणिक मंदिर के बारे में जानकारी मिली।
सीएम को ओडिशा आमंत्रित किया

सीएम ने वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले ओडिशा के जनार्दन महापात्र अपनी बेटी को प्रवेश दिलाने के लिए दून पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें जगन्नाथ मंदिर की तलाश थी।
सब्यसाची ने ट्विट किया
इसी क्रम में वे उत्तरकाशी के साल्ड गांव में जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। इसके बारे में मान्यता है कि यह 12वीं सदी का है। इसके बाद उन्होंने ओडिशा की अभिनेत्री सब्यसाची और अर्चिता को भी इस बारे में जानकारी दी। सब्यसाची ने इसे लेकर ट््वीट किया तो केंद्रीय शिक्षा मंत्री का ध्यान इस ओर गया। इसी के बाद उन्होंने सीएम से बात की। सीएम ने कहा कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतर उदाहरण है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी कई बार उत्तराखंड दौरे के दौरान कह चुके हैं कि यह दशक उत्तराखंड का होगा। कहा, प्रदेश सरकार मंदिर कैंपस को डेवलेप करेगी।