- राजपुर रोड पर कीचड़ से परेशान पब्लिक की खबर छपने के बाद लिया स्मार्ट सिटी ने संज्ञान
देहरादून (ब्यूरो): किसी तरह लोग सड़क को आर-पार कर रहे थे। इससे स्थानीय व्यापारी भी परेशान थे। शिकायत के बाद भी स्मार्ट सिटी ने इसका संज्ञान नहीं लिया। संडे को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने बिन बारिश सड़क बनी कीचड़, लोग परेशान नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेकर स्मार्ट सिटी ने संडे को छुट््टी होने के बावजूद जेसीसी से अस्थाई नाली खोदकर पानी की डायवर्ट किया। इससे सड़क पूर्व पोजीशन में आ गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
ड्रेन बनाने को चल रही खोदाई
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि राजपुर रोड पर बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेन की खोदाई की जा रही है। निर्माण कार्य के लिए नाली के पानी को सड़क पर खुले में डायवर्ट कर दिया था। इससे पब्लिक को समस्या में डालने का कोई प्रयोजन नहीं था। शिकायत मिली तो पानी सड़क पर न फैले इसके लिए अस्थाई जेसीबी से अस्थाई नाली खोद कर पानी उसमें डायवर्ट किया गया है। अब पानी सड़क पर बहना बंद हो गया है।
भीड़-भाड़ वाला है इलाका
जिस जगह पर सड़क पर पानी सड़क पर बहने से लोगों को समस्या का सामना पड़ रहा था, वह भारी भीड़ वाली जगह है। यहां से चंद कदम पर गांधी पार्क का गेट है। जहां पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों का आवाजाही लगी रहती है। ज्यादातर लोग गांधी पार्क में पैदल ही आते हैं। ऐसे में रोड पर पानी के चलते लोगों को पैदल आवाजाही में भारी असुविधा उठानी पड़ रही थी।
ड्रेन निर्माण के चलते नाली का पानी डायवर्ट किया गया था, जो सड़क पर फैल रहा था। शिकायत मिलने के बाद संडे को जेसीबी से अस्थाई नाली खोदकर पानी की निकासी कर ली गई है। जल्द ही ड्रेन का कार्य पूरा करके पानी को प्रॉपर नाली में डायवर्ट किया जाएगा।
प्रेरणा ध्यानी, पीआरओ, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड
dehradun@inext.co.in