- बदहाल बन चुकी ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों के गड्ढो को भरने का काम शुरू
- डीएम तक से गुहार लगा चुके थे स्थानीय लोग, अब निगम ने ली सुध

देहरादून, ब्यूरो: खराब सड़क पर रपटने से रोजाना एक्सीडेंट हो रहे थे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों को लेकर नासूर बन गए सड़क के गड्ढे नामक शीर्षक से 16 सितंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने सड़क के पैचवर्क शुरू कर दिया है।

गड्ढे दे रहे थे हादसों को दावत
खास बात यह है कि सड़क में गड्ढे पूरे शहर में हैैं, लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर में 10-10 फुट तक के लंबे-चौड़े गड्ढे जख्म दे रहे हैैं। दोपहिया वाहन रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कीचड़ से भरे गड्ढों का पानी पैदल आवाजाही करने वाले राहगीरों के साथ ही स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बना हैं। कई बार ई-रिक्शा इन गड्ढों पर पलट गए हैं। रोड मरम्मत को क्षेत्र के लोगोंं ने डीएम से लेकर सीएम तक गुहार भी लगाई। ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र की सड़कों की हालत बयां की। एसोसिएशन के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि दो साल पहले ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कें एमडीडीए से नगर निगम को हस्तांतरित हो गई है। तभी से रोड की मरम्मत नहीं हुई है। रात्रि के अंधेरे में खराब सड़कों पर चलना जान का खतरा बना हुआ है। जल्द सड़क न बनने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई थी।

नगर निगम ने ली सुध
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने लोगों की इस दिक्कत को प्रमुखता से प्रकाशित किया। अब नगर निगम ने खबर का संज्ञान लेकर रोड के गड्ढे भरने के लिए पैच लगाने शुरू किए हैैं। काफी हद तक सड़क की मरम्मत कर दी गई है। मरम्मत का काम अभी जारी है।

अब ब्लैकटॉपिंग की सख्त जरूरत
ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क पर बड़े-बड़े गड््ढे हैं, नालियां भी टूटी पड़ी हैं। जिन पर रोजाना एक्सीडेंट हो रहे हैं। डीएम से भी इसकी बार-बार शिकायत की गई। कई बार शिकायत के बाद मामले का संज्ञान गया। गड्ढे भरने से ही काम नहीं चलेगा, पूरी सड़कों पर तारकोल बिछाया जाए।
राजेश अग्रवाल, सचिव, ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन

लगातार समस्याओं से रूबरू कराने के बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेते। यह बेहद चिंताजनक बात है। जनप्रतिनिधियों का रवैया भी क्षेत्रीय समस्याओं की ओर गंभीर नहीं रहता है। सरकार से आग्रह है कि जन समस्याओं की सुनवाई को गंभीरता से लिया जाए, ताकि पब्लिक को समस्याओं से दो-चार न होना पड़े।
लव चौधरी, सोशल एक्टिविस्ट

ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क नगर निगम को कुछ ही समय पूर्व एमडीडीए से हस्तांतरित हुई है। जानकारी संज्ञान में आने पर ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों के गड्ढों को भरने का काम शुरू किया गया है। बजट उपलब्ध होने पर सड़क का जल्द ही डामरीकरण भी किया जाएगा।
अनुपम भटनागर, अधिशासी अभियंता, नगर निगम, देहरादून