देहरादून, ब्यूरो: संडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस अव्यवस्था को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट हरकत में आया और प्रेग्नेंट महिलाओं को जैसे-तैसे बेड उपलब्ध कराए गए।
अब एक-एक बेड पर तीन-तीन पेशेंट
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर का संज्ञान लेकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने प्रेग्नेंट महिलाओं को बेड तो अवेलेबल कराया लेकिन दिक्कतें अब भी कम नहीं हुई हैैं। एक बेड पर तीन-तीन महिलाओं को रात काटनी पड़ रही है। इस तरह से बेड की व्यवस्था की गई है और सख्त निर्देश जारी किए कि कोई भी प्रेग्नेंट महिलाएं वार्ड से बाहर न जाएं। जगह न हो तो एक ही बेड पर दो या तीन महिलाएं शेयरिंग कर लें। हालांकि यह भी सोचने वाली बात है कि एक बेड पर तीन-तीन महिलाएं कैसे रात काट पाएंगी।
पेशेंट बढ़े, व्यवस्था कब बढ़ेगी
दून मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं के लिए सरकार और मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि आबादी बढऩे के कारण पेशेंट तो बढ़े लेकिन हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं नहीं बढ़ाई जा रहीं। इसका खामियाजा पेशेंट को भुगतना पड़ रहा है।
रेफरल केस भी दून हॉस्पिटल
दून हॉस्पिटल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार यहां जिला हॉस्पिटल समेत, संयुक्त चिकित्सालय, पीएचसी व सीएचसी समेत सभी हॉस्पिटल से पेशेंट को रेफर कर दिया जाता है। जिससे यहां क्षमता से कई गुना पेशेंट पहुंच रहे हैैं, ऐसे में दिक्कत हो रही है। दून महिला हॉस्पिटल की अव्यवस्था उजागर होने पर हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ। आशुतोष सयाना ने बताया कि महिला विंग की आईपीडी को सुधारने के लिए 24 घंटे जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।
टॉयलेट में पानी की नहीं व्यवस्था
दून महिला हॉस्पिटल के टॉयलेट में रविवार सुबह पानी नहीं आने पर यहां भर्ती पेशेंट ने जब हॉस्पिटल प्रबंधन को बुलाया तो उन्होंने पहले टाल-मटोल किया। इसके बाद जब तीमारदार गार्ड को जबरन लेकर पहुंचे तब जाकर पानी के लिए मोटर चलाई गई।
शो पीस बने आरओ
दून महिला हॉस्पिटल में पीने के पानी के लिए लगे आरओ इन दिनों शो पीस बने हुए हैैं। इन्हें दीवार में टांग तो दिया लेकिन, यहां लगने के बाद से अब तक इनकी मरम्मत नहीं हो सकी।
----------------
स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए हो रही बेड की कमी के कारणों की भी जांच की जाएगी।
डॉ मनोज उप्रेती, सीएमओ देहरादून