- हॉस्पिटल में पेशेंट की संख्या हुई डबल
- गर्मी के चलते आम दिनों से ज्यादा पेशेंट्स

देहरादून, 15 जून (ब्यूरो)।
दून में इन दिनों गर्मी बढ़ती जा रही है। गर्मी के बढऩे के कारण हॉस्पिटल में इन दिनों आम दिनों की अपेक्षा अधिक पेशेंट पहुंच रहे हैं। यहीं नहीं इमरजेंसी में भी आम दिनों में जहां 100 से 150 पेशेंट रोजाना पहुंचते थे। उनकी संख्या 350 -365 के पार पहुंच रही है। यहीं नहीं दून हॉस्पिटल के महिला विंग के इमरजेंसी में संख्या बढ़कर 48 के पार पहुंच गई है, जिनमें गर्भवती महिलाओं को गर्मी के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार बढ़ते पेशेंट की संख्या को देखते हुए हॉस्पिटल में बेड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

ओपीडी रिकॉर्ड
ओपीडी - कुल पेशेंट
एएनसी - 156
कैंसर - 7
डेंटल ओपीडी - 57
ईएनटी - 108
ऑप्थेमोलॉजी - 102
मेडिसिन - 457
न्यूरो सर्जरी- 2
गायनी- 137
ऑर्थोपेडिक - 230
पीडियाट्रिक - 102
साइकेट्री - 65
स्किन - 174
सर्जरी - 139
टीबी एंव चेस्ट - 48
कार्डियोलॉजी - 2
पीडियाट्रिक सर्जरी - 12
बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी - 5
इमरजेंसी - 365


ये आ रही शिकायत
पेट दर्द
बुखार
जुकाम
सिर दर्द
डायरिया
उल्टी आना
जी मिचलाना
आंखों में दर्द
आंखों में लालपन होना


इन लोगों को हो रही परेशानी
बच्चे
बुजुर्ग
गर्भवती महिलायें
पहले से बीमार व्यक्ति

डाक्टर दे रहे सलाह
धूप में निकलने से बचें
पर्याप्त पीने पिएं
बासी व भारी भोजन न खायें
धूप में निकलते समय सिर को अवश्य ढकें।
आखों में सनग्लासेस लगाएं
ताजा और पौष्टिक भोजन करें
एसी में बैठे रहने के बाद तुंरत धूप में जाने से बचें
कच्चा प्याज रोज खाएं


इमरजेंसी में भी बढ़े पेशेंट
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल समेत कोरोनेशन हॉस्पिटल में रोजाना चलने वाली ओपीडी के अलावा इमरजेंसी में भी पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। आम दिनों से ज्यादा पेशेंट पहुंच रहे हैं। इस बीच कई पेशेंट में पानी की कमी होने पर उन्हें भर्ती करने की नौबत आ रही है। इस बीच दून हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी के कारण तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।

रात भर इमरजेंसी बिजी
पहले आम दिनों में ओपीडी में ही ज्यादा पेशेंट पहुंचते थे। लेकिन, इन दिनों गर्मी बढऩे के कारण गर्भवती महिलाओं की समस्या बढ़ जाती है। इसका नतीजा है कि रात भर हॉस्पिटल की इमरजेंसी में पेशेंट भर्ती हो रहे हैं।
डॉ। रीना पाल, एचओडी गायनी

dehradun@inext.co.in