- नींद से जागे सिस्टम ने शहर की सड़कों के गड््ढो को दुरूस्त

देहरादून, ब्यूरो: सरकार सिस्टम की लापरवाही उजागर करने के बाद विभागों की नींद खुली। बरसात के बीच विभागों ने सड़क के गड्ढे भरने शुरू कर दिए हैं। लोक निर्माण विभाग ने आज पटेलनगर-कारगी और सुभाष रोड पर गड्ढे भरने का काम शुरू किया है।

बता दें कि आईनेक्स्ट ने सड़क के गड्ढो को लेकर लगातार खबर प्रकाशित की थी। 20 जुलाई को भी शहर के गड््ढों को लेकर खबर प्रकाशित की। लापरवाही उजागर होने के बाद सरकारी सिस्टम नींद से जागा। पीडब्ल्यूडी के साथ ही नगर निगम, सिंचाई विभाग और एमडीडीए, स्मार्ट सिटी ने सड़कों की मरम्मत में जुट गया है।

स्मार्ट सिटी को जख्म दे रहे गड्ढे

बारशि में सड़कों के गड्ढे शहरवासियों को जख्म दे रहे हैं। पैदल चलने वालों के लिए ये गड््ढे जख्म दे रहे हैं। गड््ढो में वाहन के टायर उतरते ही इसके तेज छींटे पैदल चलने वाले राहगीरों पर गिरते हैं। कई बार स्कूली बच्चे के कपड़े भी सड़कों केये कीचड़ मैले कर रहे हैं। कुल मिलाकर ये गड््ढे स्मार्ट सिटी के लिए दाग बने हैं, जिनकी आधी बरसात गुजर जाने के बाद मरम्मत की जा रही है।

इस बार बजट देर से मिला है। बजट मिलते ही सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

डीसी नौटियाल, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी, देहरादून.

नगर निगम के पास लिमिटेड सड़कें हैं, जहां पर सड़क पर गड्ढे उन्हें प्राथमिकता के साथ भरने के निर्देश दिए गए हैं।

राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून