देहरादून, (ब्यूरो): अब आप इसको लोगों की आदत कहेंगे या फिर पुलिस का कोई खौफ नहीं। लेकिन, सच तो यही है कि लगातार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद लोग शाम ढलते ही सड़कों के किनारे शराब का सेवन करने लगते हैं। पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो सितंबर लास्ट वीक से लेकर अब तक पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन के आरोप में 491 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और 1.47 लाख से ज्यादा का जुर्माना तक वसूला। इसी क्रम में संडे को भी पुलिस ने थाना राजपुर, रायपुर व रानीपोखरी क्षेत्र में 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे 27500 का जुर्माना वसूला। पुलिस का कहना है कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए।
4 के कोटपा एक्ट में चालान
शहर में शांति व्यवस्था भंग न हो, आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसको देखते हुए एसएसपी दून के निर्देश पर दून जिले में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले पियक्कड़ों के खिलाफ अपनी कार्रवाई बदस्तूर जारी रखी है। संडे को भी पुलिस की कार्रवाई में थाना रायपुर, राजपुर व रानीपोखरी इलाकों में कार्रवाई की गई। आरोप हैं कि पियक्कड़ जंगल में, सड़क किनारे, गाडिय़ों में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इसके अलावा कुछ आरोपी ऐसे भी मिले, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। इस दौरान खुले में शराब पीने पर 75 लोगों के पुलिस एक्ट-81 में चालान किए गए और 27500 रुपए का जुर्माना वसूला किया गया। इसी के साथ 4 लोगों का कोटपा एक्ट में चालान किया गया और 6 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने पर मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके 6 वाहनों को सीज किए गए।
दून पुलिस की कार्रवाई
-10 अक्टूबर
रायपुर पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार 10 दिनों तक अभियान चलाया। बदले में 234 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और 70500 का जुर्माना वसूला।
-6 अक्टूबर
राजपुर व रायपुर क्षेत्र में पुलिस ने पब्लिक प्लेसेस पर शराब का सेवन करने वालों पर कार्रवाई की। बदले में 56 लोगों के चालान काटे और 16,750 रुपये का चालान काटते हुए सख्त हिदायत भी दी।
-2 अक्टूर
इस दिन भी पुलिस ने सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड ,चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड , राजीव नगर कंडोली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और 2750 रुपये का जुर्माना ठोका।
-29 सितंबर
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए पुलिस ने 42 आरोपी पकड़े। 2 वाहन चालक ऐसे पकड़े, जो शराब का सेवन कर वाहन चला रहे थे। इन पर पुलिस एक्ट में 10,750 रुपये का जुर्माना भी वसूला।
-26 सितंबर
सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों 38 आरोपियों को 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की और 10,500 रुपये का चालान काटते हुए हिदायत भी दी।
-25 सितंबर
इस दिन भी रायपुर पुलिस ने कई इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 लोगों के चालान काटे। 8750 रुपये का जुर्माना भी ठोका।
इसके लिए ये हैं संवेदनशील इलाके
देहरादून
-सहस्रधारा रोड
-सोडा सरोली रोड
-राजीव नगर कंडोली
-मालदेवता
-रायपुर रोड
-रिंग रोड
-स्पोट्र्स कॉलेज रोड
-इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रोड
-प्रेमनगर
-पटेलनगर
-हरिद्वार बाईपास
-सेलाकुई
-राजपुर
-ओल्ड मसूरी रोड
-चूना भट्टा
मसूरी
-मैगी प्वाइंट
-कोल्हूखेत बैरियर
-मलिंगार
-बड़ा मोड
-पिक्चर पैलेस
-भट्टा फॉल
-जीरो प्वाइंट
-कैमल बैक रोड
रायपुर बन रहा पियक्कड़ों का हॉट स्पॉट
पुलिस की कार्रवाई के मुताबिक दून शहर में रायपुर थाना क्षेत्र सबसे ज्यादा संवेदनशील है। जहां लोग जंगल व शांति प्रिय इलाका देख सड़कों के किनारे वाहन पार्क कर शराब का सेवन करने में जुट जाते हैं। पुलिस के मुताबिक करीब एक सप्ताह की कार्रवाई में 65 परसेंट कार्रवाई रायपुर थाना क्षेत्र में ही हुई है। उसके बाद राजपुर, मसूरी, प्रेमनगर और रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। साफ है कि रायपुर थाना क्षेत्र पियक्कड़ों के लिए हॉट स्पॉट बनकर उभर रहा है।
पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ
रायपुर क्षेत्र में मारपीट के साथ शांति भंग करने के प्रयास करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक ब्रह्मावाला खाला मंदाकिनी विहार थाना रायपुर में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद पुलिस ने शांति भंग का अंदेशा देख 5 लोगों अरेस्ट कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
dehradun@inext.co.in