देहरादून (ब्यूरो)। दून में सैटरडे को एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा 9 मामलों के बाद इस सीजन में डेंगू के मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है। हालांकि, यह आंकड़ा गत वर्षों की तुलना में राहत देने वाला बताया गया है। लेकिन, टेंप्रेचर में आई गिरावट के बावजूद आए दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग फिक्रमंद है। फिलहाल, इस सबके बीच स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों व संवेदनशील इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप एक्टिव किया गया है। ग्रुप 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि जैसे ही हॉस्पिटल, लैब, डॉक्टर्स व इलाकों से डेंगू संबंधी सूचना मिल रही हैं, तत्काल एक्शन शुरू कर दिया जा रहा है। जहां फॉगिंग की जरूरत हो रही है, नगर निगम को इन्फॉर्म किया जा रहा है। प्लेटलेट्स व ब्लड की आवश्यकता पर ब्लड बैंकों से संपर्क साधा जा रहा है।
इस नंबर पर मिलेगी हेल्प
जिला मलेरिया अधिकारी - 7457811784 (व्हाट्सएप नंबर)
गत 7 दिनों में आए मामले
-23 अक्टूबर---6
-25 अक्टूबर---7
-26 अक्टूबर---6
-27 अक्टूबर---6
-28 अक्टूबर--8
-29 अक्टूबर--2
-30 अक्टूबर--9
इस सीजन में सर्वे
-996371 आबादी
-202211 घरों का सर्वे
-9342 घरों में मिला मच्छर का लार्वा
संवदेनशील इलाकों में फॉगिंग जारी
लगातार मिल रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट संवेदनशील व प्रभावित इलाकों में अवेयरनेस कैंपेन चला रही है। इसके अलावा सघन लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन, लार्वीसाइड, इंसेक्टिसाइड का छिड़काव किए जाने के साथ ही नगर निगम की मदद से फॉगिंग जारी है।
सैटरडे को सामने आए 9 नए मामले
डेंगू के लगातार सामने आ रहे मामलों के क्रम में सैटरडे को दून में सबसे ज्यादा 9 केस सामने आए हैं। जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 4 पुरुष शामिल हैं। बताया गया है कि इन नए मामलों में एक 12 वर्षीय दून व 32 वर्षीय व्यक्ति कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, सभी के स्वास्थ्य में सुधार बताया गया है।
इन इलाकों से मिले डेंगू पॉजिटिव
-शांति विहार इंदिरापुरम
-ओएफडी रायपुर
-तिलक रोड
-नेहरू ग्राम।
-सहस्त्रधारा।
4 दर्जन से ज्यादा इलाकों तक पहुंचा डेंगू
दून में अब तक चार दर्जन से अधिक इलाकों से डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें खासकर कांवली, खुड़बुड़ा, माजरी ग्रांट, ओएफडी रायपुर, विकासनगर, क्लेमेंट टाउन, सहसपुर, वसंत विहार, कारगी, सीमाद्वार, इंदिरा नगर, जीएमएस रोड, सेलाकुई, डालनवाला, विजय पार्क, शास्त्री नगर, मसूरी डायवर्जन, माजरा, बद्रीश कॉलोनी, बल्लीवाला, भानियावाला, कुंजापुरी विहार, शांति विहार, नेहरू ग्राम शामिल हैं। इसके अलावा सुद्धोवाला, पंडितबाड़ी, मेहूवाला, तिलक रोड, पटेलनगर, सहस्त्रधारा रोड, मोथरोवाला, केदारपुरम, मोहकमपुर, अमन विहार, मियांवाला, भारुवाला, रायपुर, एचआईएचटी कैंपस, मुस्लिम कॉलोनी, तरुण विहार, जाखन, मिलन विहार, आदर्श नगर व त्यागी रोड।
dehradun@inext.co.in