- जहां से होती थी वहां हुआ अतिक्रमण कैसे जाए पानी
- सड़कों में पानी कर देता है घर से निकलना मुश्किल

देहरादून, 14 जुलाई (ब्यूरो)।

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने सिटी के दो एरिया का दौरा किया तो स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी परेशानी को बताया। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में जल भराव के कारण बहुत दिक्कत है। पहले थोड़ा बहुत पानी सड़कों व गलियों में जमा होता था, लेकिन अब स्थिति ये है कि थोड़ी सी ही बारिश में सड़कें तालाब में तबदील हो जाती हैं। ऐसे में शिकायत करें भी करें किससे। कई-कई बार तो पूरे-पूरे दिन पानी भरा रहता है। लोगों की मानें तो पहले के मुकाबले इस बार जल भराव की समस्या ज्यादा हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सरकार का दावा होता है कि प्रयास किए जा रहे हैैं लेकिन, व्यवस्था सुचारू नहींं हो पा रही हैं।

नथनपुर लोअर एरिया
नत्थनपुर लोअर एरिया के लोगों के अनुसार कई इलाके ऐसे हंै जहां जल भराव के कारण घरों तक पानी घुस जाता है। पहले गलियों में थोड़ा बहुत पानी भरता था। लेकिन, अब आलम ये है कि इन दिनों गलियां लबालब पानी से भरी हैैं। जिसके कारण यहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। यहां कोई भी ड्रेनेज व्यवस्था न होने के कारण परेशानी और बढ़ जाती है।

सरस्वती विहार
अजबपुर खुर्द के सरस्वति विहार में करीब 3 हजार से ज्यादा परिवार हैं। इनमें 10 से 12 हजार लोग रहते हैं, लेकिन इन दिनों इन लोगों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां के स्थानीय लोगों के अनुसार अब सभी काम छोड़कर हमें सबसे पहले अपने घरों के आगे जमा पानी को हटाना पड़ता है। यहां ब्लॉक ए लेन नंबर 1, ब्लॉक बी, ब्लॉक बी-1, न्यू डी ब्लॉक, ब्लॉक ई के लोग परेशान हैं। जहां से पानी की निकासी होती थी वहां भी पानी जमा होने के कारण दिक्कत हो रही हैै। स्थानीय लोंगों के अनुसार कई मुख्य मार्ग में अतिक्रमण होने के कारण भी निकासी नहीं हो पाती है। जिससे जल भराव की स्थिति रहती है।


ये शिकायत सबसे ज्यादा
-पूरे-पूरे दिन सड़कें बनी रहती हैैं तालाब
-सड़कों में पानी के कारण बच्चों का घर से निकलना मुश्किल
- कई बार इतना पानी होता है कि टू-व्हीलर तक गिर जाते हैं
-सिंचाई विभाग की नहर पर भी कब्जा होने से ड्रेनेज की परेशानी


हमारे यहां कई जगह ऐसी है जहां सिंचाई विभाग की नहर पर लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसके कारण पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाती है। जिससे जगह-जगह पानी जमा रहता है। जबकि इस विषय में कई बार प्रशासन को जानकारी दी गई है।
गजेन्द्र भंडारी, अजबपुर खुर्द

क्षेत्र में डे्रेनेज सिस्टम सही न होने के कारण दिनभर पानी जमा रहता है। कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुके हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। सड़कों में पानी होने से हमेशा गिरने का डर सताता हैं।
अखिलेश मलाशी, अजबपुर खुर्द

पहले सड़कों में थोड़ा बहुत पानी भरता था। इससे थोड़ी बहुत समस्या होती थी। लेकिन, अब तो सड़कों में तलाब बन जाने के कारण परेशानी बढ़ गई है। बार-बार कभी पार्षद तो कभी विधायक को फोन मिलाते रहे। टीम पहुंची लेकिन, देरी से।
पंचम बिष्ट, सरस्वति बिहार

नत्थनपुर लोअर के चंदू परिसर में सुबह घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम व जिला प्रशासन के अनुसार सिटी में ड्रेनेज सिस्टम को स्ट्रॉन्ग किए जाने के दावे तो किए जाते हैं। लेकिन, इसकी सच्चाई थोड़ी सी बारिश में सामने आ जाती है।
गौरव असवाल, नत्थनपुर लोअर

यहां अक्सर ऐसी ही स्थिति रहती है। कई बार हम अलग-अलग तरह से इलाके की स्थिति की शिकायत विभागीय अधिकारियों को कर चुके हैं। लेकिन, इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर रही है। घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया है।
निखिल असवाल, नत्थनपुर लोअर

इन दिनों बारिश शुरू होते ही डर सताने लगता है कि कहीं घर के अंदर पानी न चले जाए। पहले सड़कों मे थोड़ा बहुत पानी रहता था। लेकिन, इन दिनों सड़के लबालब भरी रहती है। जिससे कई घरों में पानी घुसने का डर रहता हैं।
आत्मा राम बिंजोला, नत्थनपुर
dehradun@inext.co.in