देहरादून (ब्यूरो)।पिछले 48 घंटे के दौरान दून के मैक्सिमम टेंपरेचर में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। ट््यूजडे 39 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन थी। वेडनसडे को टेंपरेचर में मामूली कमी आई और 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। थर्सडे को सुबह से ही दून में हल्के बादल छाने लगे थे, लेकिन दोपहर तक आसमान में घने बादल छा गये। इससे मैक्सिमम टेंपरेचर एक दिन पहले के मुकाबले करीब 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। दून में थर्सडे को मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री कम 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से नॉर्मल से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

नहीं हुई बारिश
दून में ज्यादातर समय बादल छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि मौसम विभाग ने गर्जन के साथ ओले गिरने और 60 से 80 किमी प्रति घंटे रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने का ऐलान किया था। देर शाम तक दून में न तो बारिश हुई और न आंधी आई, हालांकि लगातार ठंडी हवाएं चलने से लोगों को बड़ी राहत मिली।

राज्य में कई जगह बारिश
दून और राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में थर्सडे को बारिश नहीं हुई, लेकिन कुछ जगहों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़ में 3 मिमी और माणा व गंगोत्री में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के कुछ हिस्सों में वेडनसडे को भी बारिश दर्ज की गई थी।

बूंदा-बांदी की संभावना अब भी
मौसम विभाग ने फ्राइडे को भी दून में आमतौर पर बादल छाये रहने की संभावना जताई है। हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है, हालांकि टेंपरेचर में कुछ बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरगढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।
dehradun@inext.co.in