देहरादून ब्यूरो।
दून में इस महीने पहली जून को मैक्सिमम टेंपरेचर 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 2 जून को टेंपरेचर में बड़ा उछाल आया और मैक्सिमम टेंपरेचर 41.1 डिग्र्री सेल्सियस रहा। 5 जून को पिछले 10 वर्षों में सबसे गर्म दिन रहा और टेंपरेचर 41.6 डिग्री सेल्यिस रिकॉर्ड किया गया। इन दिनों में लगातार मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 5 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा बना रहा। मंडे को मैक्सिमम टेंपरेचर 41.3 डिग्री सेल्सियस था, जो नॉर्मल से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। ट्यूजडे को हालांकि मैक्सिमम टेंपरेचर एक डिग्री सेल्सियस कम रहा, लेकिन गर्म हवाओं ने दूनाइट़्स बेहाल रहे। मिनिमम टेंपरेचर ट्यूजडे को नॉर्मल से फिर से नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

आज कुछ राहत की उम्मीद
वेडनसडे को दून में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और दिन के टेंपरेचर में मामूली कमी आने की संभावना है। मैक्सिसम टेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। शाम के वक्त कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश होने और बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी वेडनसडे को कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश होने और बौछारें पडऩे की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

16-17 को भारी बारिश
मौसम विभाग ने 16 औ र17 जून को दून सहित राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 जून को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन होने और सड़कें बंद होने की संभावना है, जबकि निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। नदियों और नालों में उफान आने की भी संभावना बनी हुई है।

मानसून 20 के बाद संभव
दून और उत्तराखंड में फिलहाल प्री-मॉनसून की बारिश होने की संभावना है। मॉनसून के उत्तराखंड पहुंचने में अभी कुछ समय लग सकता है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ सुस्ती के बाद मॉनसून अब फिर से सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और 20 जून के बाद सामान्य वक्त पर उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है।
फोटो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट।