देहरादून (ब्यूरो)। पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड बताता है कि मार्च के महीने में सबसे ज्यादा मैक्सिमम टेंपरेचर 2021 में 30 मार्च को 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। यह रिकॉर्ड इस बार फिर दोहराया गया और 31 मार्च को मैक्सिमम टेंपरेचर फिर से 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि पिछले वर्ष में मार्च के महीने में कई ऐसे दिन थे, जबकि मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल या उससे कम दर्ज किया गया था। इस वर्ष मार्च में मिनिमम टेंपरेचर केवल दो दिन नॉर्मल या उससे कम रहा, जबकि मैक्सिमम टेंपरेचर हर दिन नॉर्मल से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहा।

ऐसे बढ़ा टेंपरेचर
मार्च के महीने रेंडमली टेंपरेचर के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 मार्च को मैक्सिमम टेंपरचर नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 26.8 डिग्री रहा, जबकि मिनिमम टेंपरेचर 10.0 डिग्री यानी नॉर्मल था। 5 मार्च को मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 28.8 डिग्री और मिनिमम नॉर्मल एक बार फिर 11.5 यानी नॉर्मल दर्ज किया गया। 10 मार्च को मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 4 डिग्री ज्यादा 30.2 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से एक डिग्री ज्यादा 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 15 मार्च को मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 6 डिग्री ज्यादा 32.0 डिग्री और मिनिमम नॉर्मल से 4 डिग्री ज्यादा 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा। 20 मार्च तक टेंपरेचर में फिर बड़ा उछाल आया। अब मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल ने 7 डिग्री ज्यादा 34.4 डिग्री और मिनिमम नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा। 25 मार्च को मैक्सिमम और मिनिमम टेंपरेचर में मामूली कमी दर्ज की गई। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा 33.2 डिग्री और मिनिमम नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 16.7 डिग्री रहा। 30 मार्च तक फिर टेंपरेचर बढक़र नॉर्मल से 7 डिग्री ज्यादा 35.4 डिग्री और मिनिमम नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 16.7 डिग्री हो गया।

पिछले साल का रिकॉर्ड रिपीट
31 मार्च को एक बार फिर मैक्सिमम टेंपरेचर के मामले में 2021 का रिकॉर्ड रिपीट हुआ। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 7 डिग्री ज्यादा 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 2021 में यह रिकॉर्ड 30 मार्च के दिन बना था। पिछले 10 वर्षों में लगातार दूसरे वर्ष मार्च के महीने में मैक्सिमम टेंपरेचर 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है।

दो दिन बाद बढ़ेगा टेंपरेचर
31 मार्च को मैक्सिमम टेंपरेचर 36.1 डिग्री तक पहुंचने के बाद फस्र्ट और सेकेंड अप्रैल में इसमें कुछ कमी आई है, हालांकि मिनिमम टेंपरेचर में बढ़ोत्तरी हुई है। मैक्सिमम टेंपरेचर फस्र्ट अप्रैल को 35.8 डिग्री और सैटरडे को 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो नॉर्मल से 6 डिग्री ज्यादा है। 31 मार्च को मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 16.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जो पहली अप्रैल को 17.2 डिग्री और सैटरडे को 17.6 डिग्री सेल्सियस यानी नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक टेंपरेचर का यही स्तर बने रहने और उसके बाद बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई है। बारिश की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।