देहरादून ब्यूरो। मोहब्बेवाला व उसके आस-पास के इलाकों में इन दिनों पीने के पानी की दिक्कत झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार अधिकारियों को शिकायत कर चुके हंै। लेकिन, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

क्लेमेंट टाउन में नहीं हो पा रहे कनेक्शन
क्लेमेंट टाउन एरिया व उसके आस-पास के एरिया में पानी की परेशानी को देखते हुए क्लेंमेंट टाउन बोर्ड ने ट्यूबवैल व ओवरहैड टैंक बनवाए। जिसके लिए करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए लेकिन, इसके बाद भी यहां के आस-पास के लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो कैंट बोर्ड सिक्योरिटी फीस मांग रहा है। सिक्योरिटी फीस जमा करने के लिए स्थानीय लोग जल संस्थान से कनेक्शन फीस मांग रहे हैं। जल संस्थान का दावा है कि वह कनेक्शन की फीस वापस नहीं दे सकते और छावनी परिषद् कनेक्शन नहीं दे रहा। ऐसे में स्थानीय लोग पुराने कनेक्शन में ही पानी की सप्लाई लेने को मजबूर है। वहीं दूसरी ओर पुरानी पाइपलाइन में पानी नहीं पहुंच रहा।

नवरात्र और रोजे में नहाना मुश्किल
स्थानीय लोगों के अनुसार अपै्रल माह में इन दिनों नवरात्र व रोजे चल रहे हैं। ऐसे में पानी की सप्लाई न होने के कारण नहाना भी परिवार के लिए मुश्किल हो गया है। कई बार विभाग को फोन किया लेकिन, इसके बाद भी कोई भी सॉल्यूशन नहीं निकल सका।

यहां हो रही पानी की दिक्कत
मोहब्बेवाला
जाली गांव
सुभाषनगर
ओगलभट्टा
टर्नर रोड
नया गांव

क्या कहते हैं लोग
जाली वाला गांव में बीते 10 दिनों से पानी की समस्या चल रही है। पित्थूवाला जल संस्थान के कार्यालय में भी शिकायत पत्र दे चुके हैं। लेकिन, अब तक सॉल्यूशन नहीं हो पा रहा है। टैंक भी 50 साल पुराना है। जिसकी क्षमता बहुत कम है।
कै। अशोक कुमार लिम्बू, जाली गांव

रोजाना पानी न आने के कारण दिक्कत आ रही है। कई बार कहा जाता है कि रात को पानी चलाया जाएगा। जिसके बाद सप्लाई मिलेगी। लेकिन, कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। बिना पानी के क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है।
तुलसी राम, मोहब्बेवाला

15 दिन से पानी न आने के कारण दिक्कत हो रही है। इन दिनों हमारे रोजे भी चल रहे हैं। ऐसे में पानी न मिलने के कारण लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। रोजे भी ठीक से नहीं हो पा रहे हैं। अब शिकायत करें तो किससे करें, कहीं सुनवाई नहीं होती।
फरजाना, सुभाषनगर

15 दिन से पानी की दिक्कत हो रही है। कई बार कॉल सेंटर में मौखिक शिकायत की। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद परेशान होकर 5 दिन पहले जल संस्थान की साइट पर जाकर शिकायत दर्ज की। इसके बाद आज कॉल आया कि पानी आया या नहीं।
महेश चन्द्र जोशी, मोहब्बेवाला

वॉल्व की दिक्कत होने के कारण कई जगह पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र की परेशानी को देखते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। ताकि क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके।
राजेन्द्र पाल, ईई, पित्थूवाला

फोटो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट।