देहरादून (ब्यूरो)। मतदान की प्रक्रिया आज सुबह छह बजे मॉक पोल के साथ शुरू होगी। इसके बाद इसके बाद सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदाताओं को बूथों पर किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ। आर राजेश कुमार ने संडे को परीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान के लिए कुल 2370 सीयू (कंट्रोल यूनिट) और 2705 बीयू (बैलेट यूनिट) के साथ ही 2875 वीवीपैट की व्यवस्था की गई है। जबकि, बड़ी संख्या में वोटिंग मशीनों को रिजर्व रखा गया है। जिससे मशीन में खराबी आने पर उसे शीघ्र रिप्लेस किया जा सके।
ऐसे कराया जाएगा मतदान
-सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग कर शरीर के तापमान की जांच की जाएगी।
-सामान्य तापमान वाले व्यक्ति को बूथ में एंट्री मिलेगी।
-मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर से पहले मतदाता ग्लव्स पहनेंगे।
-मतदान कार्मिक भी ग्लव्स पहनेंगे और फेस शील्ड का इस्तेमाल करेंगे।
-जिस मतदाता का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाएगा, उसका तापमान हर पांच मिनट के अंतराल में देखा जाएगा।
-तापमान निरंतर अधिक पाए जाने पर मतदाता को टोकन देकर घर भेज दिया जाएगा।
-ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए आखिर के आधे घंटे का समय दिया जाएगा। उस दौरान मतदान कार्मिक पीपीई किट का प्रयोग करेंगे।
दून में मतदाताओं की स्थिति
विस सीट, पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर, कुल
चकराता, 57193, 47871, 0, 105064
विकासनगर, 55643, 51659, 6, 107308
सहसपुर, 88177, 83572, 13, 171762
धर्मपुर, 111239, 95492, 6, 206737
रायपुर, 92433, 84732, 11, 177176
राजपुर रोड, 62482, 56807, 12, 119301
देहरादून कैंट, 70806, 64101, 4, 134911
मसूरी, 68943, 62856, 17, 131816
डोईवाला, 84771, 80999, 6, 165776
ऋषिकेश, 87452, 80468, 4, 167924
सीटवार प्रत्याशी
सीट-- प्रत्याशी
धर्मपुर, 19
रायपुर, 15
डोईवाला, 12
देहरादून कैंट, 12
ऋषिकेश, 12
सहसपुर, 11
विकासनगर, 10
चकराता, 10
राजपुर रोड, 09
मसूरी, 07
साढ़े 9 बजे पहला राउंड
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पीठासीन अधिकारियों से लेकर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान की सूचना चक्रवार त्वरित रूप से उपलब्ध कराने को कहा है। मतदान का पहला चक्र सुबह 9 से साढ़े 9 बजे के बीच का होगा। इसी तरह दूसरा चक्र 11 से 11ः30 बजे तक, तीसरा चक्र दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे तक, चौथा चक्र दोपहर तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक, पांचवां चक्र शाम पांच बजे से साढ़े पांच बजे तक और छठा चक्र शाम सात बजे पूरा होगा। हर चक्र की समाप्ति के बाद उस समय तक के मतदान की जानकारी उपलब्ध कराई जानी है।
सभी पोलिंग पार्टियां पहुंची बूथों पर
जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों की सभी 2151 पोलिंग पार्टियां संबंधित पोलिंग बूथ पर पहुंच चुकी हैैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा। आर राजेश कुमार और नोडल अधिकारी कार्मिक केके मिश्रा ने विभिन्न प्रेक्षकों की उपस्थिति में व्यवस्था का परीक्षण किया। इस दौरान रवानगी स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में ड्यूटी कटवाने वाले कार्मिकों की भी भीड़ रही। हालांकि, सिर्फ आपात स्थिति में ही किसी कार्मिक को मुक्त किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा। आर राजेश कुमार ने बताया कि कुल 9326 कार्मिकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है। इनमें से 600 कार्मिक रिजर्व ड्यूटी में हैैं, ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें निर्वाचन के कार्य में लगाया जा सके।
वोटर कार्ड नहीं तो ये दस्तावेज रखें साथ
कोई भी मतदाता बिना वोटर कार्ड के भी मतदान कर सकता है। इसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से कुछ दस्तावेज अधिकृत किए गए हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक/डाकघरों की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य/लोक उपक्रम/पब्लिक लि। कंपनी की ओर से जारी कार्मिक फोटो पहचान पत्र, सांसद/विधायक/विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड शामिल हैं।