देहरादून (ब्यूरो) हाथीबड़कला रोड पर भारी ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। इस रोड पर आगे जाकर सीएम और राज्यपाल हाउस भी है। एरिया में लगातार हो रहे कंस्ट्रक्शन से रोड पर यातायात की समस्या खड़ी हो रही है। इस रोड पर कई कॉमर्शियल मॉल खड़े हो गए हैं। कई बार वीआईपी मूवमेंट के चलते यहां जाम की स्थिति भी बन जाती है। वर्तमान में यह रोड डेढ़ लेन है, जिसे फोर लेन किया जा रहा है।

141 पेड़ आ रहे जद में
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड की ओर से इस रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता प्रवीण करणवाल ने बताया कि रोड चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित है। पहले चरण का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। एक्वायर की जाने वाली जमीन और मुआवजे से पूर्व सत्यापन के लिए फाइल राजस्व विभाग को भेजी गई है। विरोध की जानकारी नहीं है।

डीपीआर की जा रही तैयार
अभी फोर लेन के लिए सर्वे हुआ है। दूसरे चरण में रोड से गुजर रही बिजली-पानी, सीवर और बीएसएनएल की केबल आदि को लेकर सर्वे किया जाएगा। रोड चौड़ीकरण से बिजली और पानी की लाइन भी शिफ्ट होगी। इस पर आने वाले खर्च को भी प्रोजेक्ट में जोड़ा जाएगा, जिसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी।

फ्लाई ओवर बनाने की डिमांड
कांगे्रस पार्टी ने दिलाराम चौक से सीएम आवास के आगे तक रोड चौड़ीकरण पर सवाल उठाए हैं। ट्यूजडे को डीएम को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने इस पर दोबारा विचार रखने की मांग की। कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली के नेतृत्व में डीएम से मिले डेलीगेशन ने कहा कि पैड़ों को काटने से पर्यावरण दूषित हो जाएगा। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि फोरलेन के बजाय फ्लाईओवर निर्माण की मांग की है। कहा कि फोरलेन कार्य को नही रोका गया तो जनहित के लिए कांग्रेस पार्टी सांकेतिक हडताल करेंगी। डीएम को मिलने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा, सविता सोनकर, सुरेंद्र रावत, मोहन थापली, सागर लामा,भरत ङ्क्षसह रावत, प्रदीप शुक्ला मौजूद रहे।

23 को पैदल मार्च को चेताया
सोशल एक्टिविस्ट जगमोहन मेहंदीरता 23 जून को न्यू कैंड रोड के चौड़ीकरण के विरोध में दिलाराम चौक से लेकर सैंट्रियो मॉल तक पैदल मार्च का ऐलान किया है। कहा कि पेड़ों के कटान से पर्यावरण दूषित होगा। कहा कि लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं। भीषण गर्मी का प्रकोय यह है कि आज दून का टैंपरेचर 43 चले गया है। 50 पहुंचन में भी देर नहीं लगेगी। उन्होंने प्रकृति को बचाने के लिए पैदल यात्रा में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

dehradun@inext.co.in