-10 हजार रुपयेे रिश्वत लेते पुलिस ने किया किया गिरफ्तार
देहरादून, 15 फरवरी (ब्यूरो)।
विजिलेंस ने सीआरसी काशीपुर ब्लॉक में नियुक्त एक प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक को 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार प्रिंसिपल और टीचर ने प्राइवेट स्कूलों में चेकिंग के दौरान स्कूल में मेंटेन की जाने वाले रजिस्टरों में कमियों को उच्चस्तर पर न भेजने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत पर किया गया ट्रैप
सीआरसी काशीपुर ब्लॉक जो राजकीय प्राईमरी पाठशाला बासखेड़ा काशीपुर में स्थित है, में नियुक्त प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा व सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप काशीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलों में चेकिंग के दौरान उनके स्कूल में मेंटेन की जाने वाले रजिस्टरों में कुछ कमियों को पकड़ा था। जिसके बाद उन्होंने इसे उच्च स्तर पर न भेजने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने भ्रष्ट कर्मचारी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद जांच टीम ने ट्रैप टीम का गठन किया। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। विजिलेंस ने निदेशक डॉवी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की।
dehradun@inext.co.in