देहरादून, (ब्यूरो): फेस्टिव सीजन दून पुलिस ने शहर से लेकर रूरल एरियाज तक सत्यापन की कार्रवाई में तेजी दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसके तहत 2500 लोगों के सत्यापन किए गए और 35 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया।
76 लोगों को थाने लाई पुलिस
पुलिस के अनुसार पिछले लंबे समय से संदिग्धों के खिलाफ सत्यापन अभियान चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भी सत्यापन अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने ढ़ाई हजार से ज्यादा लोगों का सत्यापन किया। बदले में किराएदारों व घरों में काम करने वाले लोगों का सत्यापन न कराने पर 359 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में चालान किए। इसके एवज में 35 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस के मुताबिक इस चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे 76 लोगों को पुलिस थाने भी लाई। जहां पर सत्यापन की कार्रवाई की गई। इसके अलावा पुलिस ने करीब 40 संदिग्धों के पुलिस एक्ट में चालान किए और इनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। बताया गया कि एसएसपी दून के निर्देश पर लगातार ये कार्रवाई आगे भी पुलिस की ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
पिंक बूथ को किया विजिट
पुलिस ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में गश्त भी बढ़ा दी है। खुद सोमवार शाम को एसएसपी दून ने पलटन बाजार का पैदल भ्रमण करते हुए पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने मुख्य बाजार व फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा इस दौरान मुख्य बाजारों व फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। इनमें खासकर डिस्पेंसरी रोड, तहसील चौक जैसे क्षेत्र शामिल रहे। इसी दौरान एसएसपी ने पलटन बाजार में स्थापित पिंक पुलिस बूथ का भी निरीक्षण किया।dehradun@inext.co.in