-राजधानी में कई दिनों से एक्टिव था गिरोह, नशे की डिमांड पूरी करने के लिए करते थे सेंधमारी
-जहां गार्ड नहीं देते थे ध्यान, ऐसे पार्किंग स्थलों रहती थी वाहन चोरों की निगाह
देहरादून, 6 जुलाई (ब्यूरो)।
दून पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर वाहन चोर गिरोह। पुलिस ने तमाम क्षेत्रों ने चोरी की गई करीब 7 लाख कीमत की 8 स्कूटी व मोटरसाइकिलें भी इस गिरोह से बरामद की हैं। बकायदा, गिरोह के तीन आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा है। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पता चला है कि वे नशे के आदि थे और वे ऐसे इलाकों में वाहनों की चोरी करते थे, जहां पार्किंग गार्ड की ओर से वाहनों पर ध्यान नहीं दिया जाता था।
-- केस नंबर एक--
27 जून को सुशील सिंह रावत ने सिटी कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया था कि उनकी मोटरसाइकिल पल्सर पीएनबी बैंक एस्लेहॉल पार्किंग से किसी अज्ञात ने चोरी कर दी।
--केस नंबर दो--
सादिक हुसैन निवासी सिंगल मंडी लक्खीबाग ने चौकी में शिकायत दर्ज की थी। कहा था कि 30 जून को उनके घर के पास से किसी अज्ञात ने स्कूटी चोरी कर ली।
--केस नंबर तीन--
4 जुलाई को नीलम अवस्थी निवासी रेजिडेंशियल कैंपस दून अस्पताल ने पुलिस में अपनी कंप्लेन दर्ज की थी। कहा, अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी दून अस्पताल की पार्किंग से चोरी कर ली।
--केस नंबर 4---
वादी सन्नी सिंह निवासी खुड़बुड़ा ने भी सिटी कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज की। बताया कि 4 जुलाई को उनकी स्कूटी को किसी अज्ञात चोर ने राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स पार्किंग से चोरी कर दी।
ताबड़तोड़ वाहनों की चोरी से छूट रहे थे पुलिस की पसीने
लगातार सामने आ रही शिकायतों के बाद एसएसपी ने अधिकारियों को ऐसे चोरों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद एसपी क्राइम व एसपी सिटी के मार्गदर्शन में कई लेवल की टीमें गठित की गई। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों खंगाले। वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे क्रिमिनल्स का सत्यापन कर पूछताछ की। इसके अलावा मुखबिर सिस्टम को एक्टिव किया। थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान जारी रखा। जिससे पुलिस को जांच में सीसीटीवी फुटेज की सबसे ज्यादा हेल्प मिली। इसी दौरान 4 जुलाई को पुलिस टीम ने घटनाओं में शामिल अभियुक्तों नसीम पुत्र शराफत, नौशाद पुत्र इरसाद अली व राजेन्द्र पुत्र शिव कुमार को चोरी की स्कूटी के साथ मोरिसन मेमोरियल चर्च बकरालवाला के पास गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से सख्ती से की गई पूछताछ के बाद दून के तमाम इलाकों से कुल 8 दो पहिया वाहन बरामद किए गए। इनमें 5 स्कूटी व 3 मोटर साईकिलें शामिल रही।
नशे की डिमांड पूरी करने के लिए करते थे वाहन चोरी
पुलिस के अनुसर पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नशा करने के आदी हैं। जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए वे वाहनों की चोरी करते हैं। वाहन चोरी की घटनाओं को ऐसे स्थानों पर अंजाम देते हैं, जहां पार्किंग हो और गार्ड दो पहिया वाहनों को चैक नहीं करते हैं। इन आरोपियों ने पुलिस को बातया कि सिटी के तमाम पार्किंग स्थलों से उन्होंने 8 स्कूटी व मोटरसाईकिलें चोरी की थीं। चोरी किए गए ये वाहन आरोपियों ने चर्च के पास खाली ग्राउंड में बने खंडहर के अंदर छुपा कर रखी थीं। जिन्हें बेचने के लिये ग्राहकों की तलाश जारी थी। ये आरोपी चोरी के रैकी के लिए अपने गाडिय़ों का नंबर प्लेट भी छुपा कर यूज करते थे।
::बॉक्स::
रायवाला में भी 3 चोरी के वाहनों के साथ 1 गिरफ्तार
रायवाला थाना पुलिस ने भी 3 चोरी के वाहनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि 4 जुलाई को थाना रायवाला पुलिस टीम द्वारा गस्त करते हुए हरिद्वार रोड खांडगांव पुलिया के पास रायवाला पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान स्कूटी सवार एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को चेकिंग करता देख वापस लौटने का प्रयास किया। पुलिस को शक हुआ और उसको पास में ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित गांधी ग्राम नई बस्ती कांवली दून बताया। उससे पुलिस को बताया कि उसने दो दिन पहले ही दून अस्पताल से स्कूटी चोरी की थी। वहीं, पुलिस को ये भी बताया कि उसने दून से दो और मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। जिनको मोतीचूर फ्लाईओवर के पास जंगल में छिपाकर रखी हैं। चोरी की स्कूटी को छुपाने के लिए वह वहीं लेकर जा रहा था।
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट