पटेल नगर निवासी सरिता ने बताया कि सब्जियों के आसमान छूते दामों की वजह से किचन का सारा बजट बिगड़ गया है। लाल पुल मंडी में सब्जी खरीदने आए विजय ने बताया कि वे बहुत कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं। सर्दियों में सब्जियों की खपत बढ़ जाती है, मगर खरीदने में जेब हल्की हो रही है।
मंडियों में ये हैं दाम
मटर--100
टमाटर--100
फ्रासबीन--80
कटहल--80
परवल--80
शिमला मिर्च--60
भिंडी--60
बैंगन--40
गोभी--40
तोरई--40
लौकी--30
प्याज--35
आलू--30