देहरादून (ब्यूरो) ऐसा नहीं है कि दून में सब्जियों के दाम आजकल ही आसमान छू रहे हों। पिछले एक महीने से राजधानी में सब्जियों के रेट्स ने किचन का बजट ही बिगाड़ दिया है। लगातार सब्जियां पहुंच से बाहर हो रही हैं। आजकल जब विधानसभा चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि सहित सरकारी अमला चुनाव पर जुटा हुआ है। सब्जियों के रेट्स लगातार आसमान छू रहे हैं। इसकी सबसे ज्यादा समस्याएं महिलाओं को उठानी पड़ रही हैं। खास बात ये है कि सब्जियों के दाम में बड़ी मंडी की तुलना में रिटेल में करीब 10-20 परसेंट का फर्क नजर आ रहा है। गोबी के सीजन गोबी पिछले एक महीने से 60 रुपए से कम में नहीं बिक रही है। आजकल तो लोगों ने भिंडी, करेला, ब्रोकली तक खाना छोड़ दिया है। सब्जियों का असर शादियों में भी देखने को मिल रहा है।
सब्जियों के मुकाबले फ्रुट्स सस्ते
सब्जियों के मुकाबले फ्रूट्स के दाम स्थिर बने हुए हैं। अंगूर जहां 100 रुपए बिक रहा है तो सेब के दाम 100 से 150 तक हैं। ऐसे ही कीनू के दाम 30 से 40 रुपए, पपीता 30 से 40, केले 40 से 50 रुपए तक बिक रहे हैं। पाइन एप्पल के दाम 70 से 80, कीवी 30 रुपए प्रति पीस, अमरूद 50 से 60 रुपए और अनार के 80 से 100 रुपए तक हैं।
सब्जियों के रेट्सःः
गोबी---60
खीरा---50
शिमला मिर्च--80
बैगन--60
लौकी--60
टमाटर--50
ब्रोकली---60
करेला--160
कटहल--80
भिड्डी---160
मटर--35
आलू--20
प्याज--40