- दून के तमाम इलाकों में शहीदों को श्रद्धासुमन याद किया गया
देहरादून, ब्यूरो: इस मौके पर सीएम ने कारगिल शहीदों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि कारगिल युद्ध में मां भारती की रक्षा के लिये हमारे वीर जवानों ने पराक्रम की नई परिभाषा लिखी।
सेना के साथ मेरा आत्मीयता का रिश्ता
सीएम ने कहा कि देश के जांबाजों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। सीएम ने कहा कि कारगिल की यह विजय गाथा भी उत्तराखंड के वीरों के बिना अधूरी है। अपने 75 सपूतों का बलिदान ये वीर भूमि कभी नहीं भुल पाएगी। कहा, मैं खुद एक सैनिक परिवार से आता हूं और सेना के साथ मेरा आत्मीयता का रिश्ता है। सीएम ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सेना न केवल पहले से और अधिक सक्षम, बल्कि सशक्त के साथ यश व कीर्ति भी बढ़ रही है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, ब्रिगेडियर दिनेश बडोला, मेजर जनरल संजय शर्मा, मेजर जनरल अमरदीप भारद्वाज, मेजर जनरल जीएस रावत आदि मौजूद रहे।
सीएम बोले
-सरकार पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध
-शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकार सेवायोजन
-राज्य के वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त राशि में वृद्धि
-दून के गुनियाल गांव में 4 हेक्टेयर भूमि पर हो रहा सैन्य धाम का निर्माण
-निर्माण कार्य दिसम्बर 2023 में पूर्ण करने का रखा गया है लक्ष्य।
-युद्धों, सीमान्त झड़पों व आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुये सैनिकों के आश्रितों को एकमुश्त 10 लाख का अनुदान अनुमन्य
-भूतपूर्व सैनिकों की ब्लाक प्रतिनिधियों के तौर पर नियुक्ति
-सैनिक विधवाओं की पुत्री व पूर्व सैनिकों की अनाथ पुत्रियों के विवाह को एक लाख का अनुदान
DEHRADUN.inext.co.in