- 5 घंटे में तय होगा दून से दिल्ली का सफर
- 250 से 300 करोड़ में होगा दून रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट
देहरादून, 18 मई (ब्यूरो)। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी गुरुवार मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद अजय नंदन व रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ दून पहुंचे। करीब साढ़े 8 बजे से उन्होंने टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण शुरू किया। 29 मई को दून से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करने के लिए होने वाले समारोह की तैयारी की जांच की। उन्होंने रेलवे स्टेशन के मेन गेट, प्लेटफार्म व अन्य वैकल्पिक रास्तों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वीवीआईपी पार्किंग, वीवीआईपी एंट्री व स्टेज के लिए स्थान तय करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
स्टेशन का होगा रिडेवलपमेंट
इंस्पेक्शन के दौरान रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पूरे दून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। देहरादून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। स्टेशन के कायाकल्प के लिए चार अलग-अलग प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जिनकी कीमत 250 से 300 करोड़ रुपये तक है। इन पर चर्चा कर किसी एक को फाइनल कर कार्य शुरू किया जाएगा। कहा कि देहरादून रेलवे स्टेशन को हाईटेक फैसिलिटी से लैस कर तैयार किया जाएगा।
दिल्ली का सफर होगा कम
वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिये 5 घंटे में ही दून से दिल्ली का सफर तय हो जाएगा। फिलहाल दिल्ली के लिए संचालित होने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में 5 घंटे 55 मिनट व जनशताब्दी में 6 घंटे 05 मिनट का समय लगता है। 160 किमी प्रंित घंटे की रफ्तार से दौडऩे की क्षमता रखने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का राजाजी रेंज में स्पीड पर नियंत्रण रहेगा। यहां निर्धारित स्पीड 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रहेगी।
हर्रावाला बनेगा सैटेलाइट स्टेशन
रेलवे जीएम ने देहरादून के बाद हर्रावाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण व सैटेलाइट स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार है। इसके लिए राज्य सरकार से भूमि की मांग की गई है। भूमि अधिग्रहण के बाद स्टेशन के कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। हर्रावाला स्टेशन पर 24 डिब्बों की ट्रेन लाने की तैयारी है। वर्तमान में यहां 18 डिब्बों की ट्रेन पहुंचती है।
तेजी से चल रहा कर्णप्रयाग प्रोजेक्ट
कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम चुनौतीपूर्ण है। इसमें 125 किमी का ट्रैक व टनल समेत 215 किमी। का कार्य होना है। प्रोजेक्ट के लिए करीब 50 फीसदी बजट जारी हो चुका है। जर्मनी से दो स्पेशल मशीनें भी आ चुकी हैं। टनल व पुल बनाने के काम तेजी से चल रहे हैं। वहां की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही काम किया जा रहा है।
-----------
दून से दिल्ली के लिए 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होना है। इसी की तैयारी व अरेजमेंट को लेकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेलवे रिडेवलपमेंट की तैयारी की भी जांच की गई हैं। जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।
शोभन चौधरी, जीएम उत्तर रेलवे
---------------
महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के देहरादून पहुंचने पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें ओकग्रोव स्कूल में रिक्त पड़े ग्रुप डी के पदों को भरने की व योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के लिए आवास बनाने की मांग की गई। इस दौरान उग्रसेन ङ्क्षसह, तेङ्क्षजदर ङ्क्षसह, नरेश गुरुंग, आरएस राठी, धनीराम, गंगा चरण आदि शामिल रहे।