-उत्तराखंड एसटीएफ ने हथियारों की सप्लाई करने वाले बरेली निवासी आरोपी को दबोचा
-आरोपी के निशाने पर यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब जैसे राज्य रहे हैं शामिल

देहरादून, 25 मई (ब्यूरो)। राज्य में अब अवैध हथियारों की तस्करी भी पुलिस के लिए चैलेंज बनते जा रही है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की रोकथाम के खिलाफ एसटीएफ और यूएसनगर के थाना पुलभट्टा पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन मुठभेड़ के दौरान देर रात कुमाऊं के पुलभट्टा क्षेत्र से अवैध हथियार तस्कर दबोचा है। जिसको ऑम्र्स डीलर भी बताया गया है। इनका नाम इश्तियाक उर्फ सोनू है, जिसके कब्जे से 6 अवैध सेमी-ऑटोमेटिक कंट्रीमेड पिस्टल, तमंचे, कारतूस व मैगजीन भी एसटीएफ ने बरामद किए हैं।

कई राज्यों में अवैध हथियारों के सप्लाई का था नेटवर्क
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार अवैध असलहों की तस्करी करने वाला आरोपी तस्कर मूल रूप से बरेली उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपी के खिलाफ उधमसिंहनगर के थाना पुलभट्टा में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 307 आईपीसी के तहत केस दर्ज कराया गया है। मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक उन्होंने पिछले कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी को लेकर उन्होंने खुद कुमाऊं मंडल में तीन दिनों से कैंप किया हुआ था। टीम की निगरानी कर रहे थे। बताया, पुलभट्टा इलाके में स्पेशल ऑपरेशन के तहत यूपी के जिस सबसे बड़े आम्र्स डीलर को गिरफ्तार किया गया हैं। एक नहीं, चार-पांच राज्यों में बड़ा नेटवर्क था।

कई राज्यों में कई केस दर्ज
अवैध हथियारों के तस्करी करने वाला आरोपी इश्तियाक 2008 से हथियारों की तस्करी करते आ रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपी के एटा, कानपुर से लेकर एमपी के मुरेना सहित राजस्थान के अल्वर से हथियार मंगवाता था और उनकी सप्लाई उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में करता था। इस वजह से आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में कई केस दर्ज हैं।

400 से अधिक हथियार कर चुका सप्लाई
इश्त्यिाक ने एसटीएफ को बताया कि अब तक वह करीब 400 पिस्टल व रिवॉल्वर की तस्करी यूपी व उससे लगे राज्यों में कर चुका है। इसके लिए वह बाकायदा कोड वर्ड यूज करता था। सप्लाई करते वक्त आरोपी एक पिस्टल से 10 हजार रुपये का मुनाफा कमाता था। मतलब, 30 हजार के पिस्टल को 40 हजार रुपए में बेचता था। एसटीएफ एसएसपी के मुताबिक अवैध हथियारों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

इन राज्यों में करता था सप्लाई
-उत्तर प्रदेश
-उत्तराखंड
-हरियाणा
-पंजाब

कहां से मंगाता था, कहां करता था सप्लाई
पूछताछ में आरोपी ने बताया वह यूपी के एटा व कानपुर के अलावा मध्य प्रदेश के मुरैना और राजस्थान के अलवर से अवैध हथियार मंगाया करता था। जिसके बाद वह देश के तमाम राज्यों में सप्लाई करता था। इनमें उत्तराखंड, यूपी, पंजाब व हरियाणा राज्य शामिल हैं। जिस पिस्टल की कीमत आरोपी को करीब 30 हजार रुपये पड़ती थी, वह उसको 10 हजार का मुनाफा कमाकर 40 हजार रुपये में बेच देता था। उसके निशाने पर यूपी से सटे राज्य सबसे ज्यादा निशाने पर रहते थे। यही वजह है कि उनके विरुद्ध कई राज्यों में आम्र्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं।

आरोपी का परिचय
नाम-इश्तियाक अहमद उर्फ सोनू
पता-मोहल्ला बाजार वार्ड नंबर-19, थाना बहेड़ी बरेली यूपी।

ये सामग्री की बरामद
-भारी मात्रा में अवैध हथियार
-ऑटोमैटिक पिस्टल, तंमचे, कारतूस व मैगजीन।
-2 देसी पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक
-.32 बोर मय 4 मैगजीन
-1 देसी रिवाल्वर .38 बोर
-3 देसी तमंचे सिंगल शॉट, 22 बोर
-1 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस
-7590 रुपए की नगद धनराशि
-एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर

आरोपी के खिलाफ दर्ज केस
-वर्ष 2011 में थाना भोजीपुरा में आम्र्स एक्ट में केस।
-वर्ष 2019 में थाना बहेड़ी में आम्र्स एक्ट में केस दर्ज।
-वर्ष 2020 में थाना सिरसा हरियाणा में भी केस
-वर्ष 2022 में थाना बहेड़ी में आम्र्स एक्ट में केस