देहरादून (ब्यूरो) नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट लेवल सेटअप के लिए दून मेडिकल कॉलेज को रेग्युलेटरी कमेटी के लिए चुना गया है। जिसका एमओयू भी साइन हो चुका है। जानकारों के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज से पूरे प्रदेश के हॉस्पिटल्स को रेग्युलेट किया जाएगा। जिसके लिए दून मेडिकल कॉलेज की पुरानी आईपीडी बिल्डिंग में इसका सेटअप तैयार किया जाएगा। लेकिन, बजट न मिलने के कारण यहां न स्टाफ है और न ही सेटअप बन पाया है।

पहले नंबर 1 अब छठे स्थान पर
उत्तराखंड की आबादी के लिहाज से ऑर्गन डोनेशन करने वाले स्टेट में उत्तराखंड नवंबर महीने तक 2 नंबर पर था। लेकिन, धीरे-धीरे जैसे समय बीतता गया तो अब उत्तराखंड ऑर्गन डोनेशन में पूरे देश में छठे स्थान पर खिसक गया है। इसका कारण यहां रेग्युलेशन कमेटी का सेटअप न होना हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जब अंगदान महादान के नाम पर कैंपेन शुरू किया गया तो इस दौरान पब्लिक की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की समिति न बनने के कारण यहां फिलहाल इसके शुरुआत के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

3391 लोगों ने ली शपथ
प्रदेश में ऑर्गन डोनेशन के लिए शपथ लेने वालों की संख्या पिछले साल अक्टूबर में 3059 रही। जबकि अब 13 फरवरी को 3391 व्यक्तियों ने ऑर्गन डोनेशन के लिए नेशेनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन के पोर्टल पर शपथ पत्र रजिस्टर्ड कराया है। जिसमें शपथ लेकर रजिस्ट्रेशन कराने वालों में सबसे आगे नैनीताल रहा। यहां नैनीताल से अब तक 1045 लोगों ने ऑर्गन डोनेशन के लिए शपथ ली है। इसके बाद दूसरे स्थान पर पिथौरागढ़ है यहां 511 लोगों ने शपथ ली जबकि चमोली में 354 व देहरादून से 262 लोगों ने ऑर्गन डोनेशन के लिए शपथ ली है।
मैदानी इलाके शपथ में पीछे
ऑर्गन डोनेशन के लिए शपथ लेने वालों में मैदानी जिले सबसे पीछे हैं। उत्तराखंड के मैदानी इलाके हरिद्वार से 57, उधमसिंहनगर में 131 और देहरादून में 262 लोगों ने ही पोर्टल पर शपथ लेकर ऑर्गन डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि नैनीताल ऑर्गन डोनेशन के रजिस्ट्रेशन में सबसे आगे है। यहां अब तक 1045 लोगों ने ऑर्गन डोनेशन के लिए शपथ लेकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।
dehradun@inext.co.in