देहरादून (ब्यूरो)। सीएम ने ट्यूजडे को सदन के पटल पर आगामी चार महीनों अप्रैल, मई, जून और जुलाई के लिए लेखानुदान के रूप में अपनी शुरुआती प्राथमिकताएं दर्शा दी हैं। वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 62468.50 करोड़ का बजट प्रस्ताव तैयार किया है। इसका एक तिहाई भाग लेखानुदान है। इसमें राजस्व व्यय में 16,007.63 करोड़ और पूंजीगत व्यय के अंतर्गत 5109.18 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
केंद्रपोषित योजनाओं पर दारोमदार
- केंद्रपोषित योजनाओं के तहत 3715 करोड़, बाह्य सहायतित परियोजना मद में 593 करोड़
-नाबार्ड सहायतित प्रोजेक्ट्स के लिए 270 करोड़ की राशि निर्धारित।
-17 केंद्रपोषित प्रोजेक्ट्स में समग्र शिक्षा, जल जीवन मिशन, पीएमजीएसवाई भी शामिल।
-एकीकृत बाल विकास योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण व शहरी के साथ लखवाड़ बहुद्देश्यीय जलविद्युत प्रोजेक्ट्स के लिए रखा गया बजट।
किस मद में कितनी धनराशि
-राज्यपोषित योजनाओं के लिए लेखानुदान में 16,539 करोड़
-व्यय में वेतन और भत्तों के तहत 5796 करोड़
-पेंशन व अन्य रिटायर कर्मियों के लिए 2229 करोड़
-ब्याज भुगतान के लिए 2256 करोड़
-लोन अदायगी के लिए 1563 करोड़
-स्थानीय निकायों के हस्तांतरण के लिए 460 करोड़
अभिभाषण पर चर्चा को अड़ा रहा विपक्ष
विधानसभा सत्र के दौरान ट्यूजडे को लेखानुदान पेश करने के दौरान कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने व्यवस्था का हवाला देते हुए लेखानुदान प्रस्तुत करने से पहले राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा कराने की मांग की। वहीं, दूसरे विपक्षी विधायक भी अभिभाषण पर चर्चा करने पर जोर देते रहे। जबकि, विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है। समिति की संस्तुतियों को सदन में रखा जा चुका है। इसके बाद पीठ ने विपक्ष की आपत्ति को खारिज कर दिया। इसके साथ ही स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन की कार्यवाही वेडनसडे सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।