-फरवरी माह में उत्तराखंड के चमोली डिस्ट्रिक्ट में आयोजित होंगे विंटर गेम्स


देहरादून, (ब्यूरो):
विंटर गेम्स को बढ़ावा देने के लिए औली में अगले वर्ष 2 से 5 फरवरी तक नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने तैयारी पूरी कर ली हंै। इन खेलों में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इन गेम्स का आयोजन फरवरी के महीने में चमोली जिले के औली में किया जाना है। खास बात ये है कि नेशनल विंटर गेम्स अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ (एफआईएस) द्वारा अनुमोदित रेसिंग स्कीइंग कार्यक्रम भी आयोजित होने प्रस्तावित हैं


ट्रेनिंग के जरिए किया जाता है तैयार
इंटरनेशनल मानकों के साथ विकसित होने के बाद औली में युवाओं को स्कीइंग ट्रेनिंग देने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) द्वारा संचालित पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान भी हैं। जहां स्कीइंग प्रतिभाओं को विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है।

राज्य मेजबानी के लिए तैयार
एफआईएस किसी भी सेंटर को तभी मंजूरी देता है। जब वह इंटरनेशनल मानदंडों और मानकों से मैच करता हो। औली इनके सभी मानकों और मानदंडों पर खरा उतरा है। टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से औली के लिए एक मास्टरप्लान भी तैयार किया है। जिसे कैबिनेट स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसके अलावा औली में 3.5 किमी रेसिंग ढलान का निर्माण भी किया जाना प्रस्तावित है। जिसके बाद औली स्कीइंग प्रोफेशनल्स के लिए एक अद्वितीय स्कीइंग गंतव्य के रूप में स्थापित हो सकेगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड राज्य इस आयोजन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।


गत वर्ष भी फरवरी में ही हुए थे गेम्स
गत वर्ष भी चमोली डिस्ट्रिक्ट के औली में ही विंटर गेम्स आयोजित हुए थे। जिसमें देशभर के कई टीमों ने पार्टीसिपेट किया था। इसमें करीब 1.10 करोड़ खर्च की लागत आई थी। हालांकि, उससे तीन वर्षों तक विंटर गेम्स आयोजित नहीं हो पाए। इसकी पहली वजह बर्फबारी न होना और उसके बाद कोरोनाकाल रहा।

इस प्रकार होंगे इवेंट्स
-2 फरवरी 2023--ओपनिंग सेरेमनी
-इवेंट--महिला व पुरुष जूनियर
-3 फरवरी 2023--महिला व पुरुष इवेंट
-4 फरवरी 203--महिला व पुरुष इवेंट
-5 फरवरी क्लोजिंग सेरेमनी व महिला-पुरुष इवेंट

सिर्फ औली को ही मान्यता
-फिस (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीईंग) की ओर से इंडिया में केवल औली को ही मान्यता
-वर्ष 2019 में फिस ने किया था औली का दौरा, पाया था मानकों पर फिट
-बर्फ व स्लोप को देखकर फिस देता है स्थान को मान्यता।

औली में फिस रेस भी 7 फरवरी से
फिस की ओर से चमोली के औली में फिस रेस यानि इंडियन हिमालयन ट्रॉफी 2023 को मंजूरी दी गई है। यह आयोजन 7 से 8 फरवरी तक औली में ही आयोजित होगी। जिसमें तमाम देशों के प्लेयर्स स्कीईंग में पार्टिसिपेट करेंगे। टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर बताया गया है कि इनमें प्वाइंट्स अर्जित करने के बाद फिस प्लेयर्स या कंट्रीज को ओलंपिक के लिए चयनित करता है। हालांकि, टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि फिस रेस से पहले फिस को डेलीगेशन उत्तराखंड दौरे पर आएगा। इसके बाद इस फिस रेस पर फाइनल टच दिया जाएगा।

13 स्टेट्स से प्लेयर्स पहुंचने की उम्मीद
औली में होने वाले विंटर गेम्स के लिए बताया गया है कि इस बार 13 स्टेट्स पार्टिसिपेट करेंगे। इन स्टेट्स से करीब ढाई सौ प्लेयर्स के साथ ही 50-60 ऑफिशियल्स के पहुंचने की उम्मीद बताई गई है। जबकि, मेजबान उत्तराखंड से दो टीमें सीनियर व जूनियर के शामिल होने के आसार हैं। खर्च के तौर पर डेढ़ करोड़ तक का अनुमान किया गया है।