देहरादून (ब्यूरो) सतर्कता सप्ताह का आगाज करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सतर्कता विभाग के इंस्पेक्टर तुषार बोहरा, इंस्पेक्टर भानु प्रकाश आर्य, एएसआई दिवाकर शर्मा और कांस्टेबल नवीन कुमार को सम्मानित किया। सीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा भी दिलाई।
हर माह दो बार देनी होगी प्रॉग्रेस रिपोर्ट
भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए की गई कार्रवाई के लिए विजिलेंस विभाग सीएम को महीने में दो बार रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। सीएम धामी ने कहा कि 'सतर्कता अवेयरनेस सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए तमाम माध्यमों से पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाए। कहा, भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पब्लिक अवेयरनेस बेहद जरूरी हैं। सीएम ने विजिलेंस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विभाग द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है, उसकी माह में दो बार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
सीएम के अफसरों को हिदायत
-भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए सभी विभागीय सचिव अपने विभागों की नियमित मॉनेटरिंग करें।
-सतर्कता विभाग को कार्रवाई में तेजी लाने के लिए फंड की जरूरत होगी, पूरी की जाएगी।
-भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए जारी किये गये नंबर 1064 का बड़े स्तर पर हो प्रचार-प्रसार।
-भ्रष्टाचार से संबंधी किसी भी शिकायत पर शीघ्र रेस्पांस दिया जाय
-शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई को अमल में लाया जाए।
सुशासन व गरीब कल्याण पर फोकस
सीएम ने कहा कि सरकार का सुशासन और गरीब कल्याण की दिशा में स्पेशल फोकस है। सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र को पूरा लाभ मिले। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्ट आचरण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। कहा, सभी को अपने कार्य व्यवहार में शालीनता के साथ ही जनहित में कार्य करने की भावना को लाना जरूरी है।
सभी ऑफिस सीसीटीवी से हों लैस
चीफ सेक्रेटरी डॉ। एसएस संधू ने कहा कि भ्रष्टाचार पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए टेक्नोलॉजी का मैक्सिमम यूज किया जाए। सभी ऑफिसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने से भ्रष्टाचार पर तो अंकुश लगेगा, साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में भी सुधार होगा। सीएम ने कहा कि ई-रिकॉर्ड की दिशा में हमें तेजी से आगे बढऩा है। 'भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेंÓ का संदेश हम लोगों तक पंहुचाने में सफल रहे तो भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कारगर सिद्ध होगा। सीएस ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए राज्य में काफी कार्य हुए हैं। हम विजिलेंस से सबंधित शिकायतों पर शत-प्रतिशत एक्शन शीघ्रता से लेने में सफल रहेंगे, तो इससे जनता का सरकार पर और विश्वास बढ़ेगा। कहा, विजिलेंस को और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किये जाए।
dehradun@inext.co.in