देहरादून, (ब्यूरो): सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से 4 मोबाइल सांइस लैब की सौगात दी है। सैटरडे को सीएम आवास कैंप ऑफिस से पहले मोबाइल सांइस लैब के साइंस मॉडलों का अवलोकन करते हुए चारों मोबाइल साइंस लैब को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम ने साइंस मॉडलों को प्रदर्शित कर रहे पीएम-श्री जीआईसी भीमावाला के स्टूडेंट्स से भी संवाद किया।

6वीं से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
सीएम ने कहा कि स्टेट के दूर-दराज क्षेत्रों में मोबाइल साइंस लैब की उपलब्धता स्टूडेंटस को साइंस की आधुनिकता से जोडऩे में सहायक होगी। कहा, इसके साइंस आधारित सब्जेक्ट्स की जानकारी मोबाइल वेन के माध्यम से स्टूडेंट्स को उपलब्ध होगी। सीएम ने योजना को छात्रों के व्यापक हित में बताया। यूकॉस्ट के डीजी प्रो। दुर्गेश पंत ने बताया कि लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से राज्य के ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में साइंस को लोकप्रिय बनाने के साथ साइंस कम्युनिकेशन एक्टिविटीज को बढ़ावा देने कार्य किया जाना है। यूकॉस्ट व अगस्त्या इंटरनेशनल के सहयोग से इस प्रोजेक्ट के तहत लैब, व्यावहारिक प्रदर्शनों, मॉडलों, साइंस एक्टिविटीज व प्रदर्शनों के माध्यम से स्टेट के क्लास 6वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स लाभ पास सकेंगे। इससे बायोलॉजी, कैमेस्ट्री, गणित जैसे सब्जेक्ट्स के सलेबस को और बेहतर तरीके से सीखने व समझने का मौका स्टूडेंट्स को मिल सकेगा।

पहले 4, उसके बाद सभी डिस्ट्रिक्ट में चलेगा
प्रो। पंत ने कहा कि प्रदेश में प्रोजेक्ट का संचालन दो चरणों में किया जा रहा है। फस्र्ट फेज में स्टेट के 4 जिले चंपावत, अल्मोड़ा, दून व पौड़ी में लैब ऑन व्हील्स का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद सेकंड फेज में सभी जनपदों में प्रोजेक्ट संचालित किया जाएगा।

dehradun@inext.co.in