देहरादून, ब्यूरो:
फ्राइडे को परेड ग्राउंड स्थित रोजगार कार्यालय में लगे स्टॉल में सबसे ज्यादा स्टॉल फार्मा कंपनी व हॉस्पिटल के रहे। इसके अलावा बैंक, सिक्योरिटी एंजेसी, फूड इंडस्ट्री, होटल इंडस्ट्री, टेक्निकल इंडस्ट्री, कॉल सेंटर, एजुकेशन, एलआईसी के भी स्टॉल शामिल रहे। जिनमें से कंपनियों ने बायोडाटा व इंटरव्यू के आधार पर 311 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया। जिनमें 186 पुरुष व 55 महिला शामिल हैं। अधिकारियों की मानें तो दून में कंपनी ने 237 लोगों का चयन किया है।

दून में अब तक बेरोजगार
बेरोजगार - महिला - पुरुष - कुल
हाईस्कूल से कम- 248 - 85- 333
हाईस्कूल - 7098 -6551 - 13649
इंटर मीडिएट - 14086 - 15192 - 29278
स्नातक - 13635- 15321- 32156
स्नाकत्तोतर -5555- 8290- 13156
कुल - 40822 - 48439 - 89261

यहां-यहां से पहुंचे थे कैंडीडेट्स
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में देहरादून से ही नहीं हर्बटपुर, ऋषिकेश, रुड़की, विकासनगर, उत्तरकाशी, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चम्पावत, रायपुर समेत तमाम जगह से रोजगार की तलाश में लोग पहुंचे थे। इनमें कई तो ऐसे युवा शामिल थे। जो रोजगार मेले में अपने दोस्तों से जानकारी लेकर पहुंचे थे। वहीं कुछ युवा तो ऐसे भी रहे जो रोजगार मेले में पहुंचे लेकिन उनके एजुकेशन से सबंधित नौकरी नहीं थी।

--
मैं यहां काशीपुर से आया हूं। यहां मुझे दोस्त ने फोन पर बताया कि रोजगार मेला लगा है। एक साथ 40 कंपनी यहां मौजूद मिली। जहां हम इंरटव्यू देने आए हैं।
योगेश ढौढिय़ाल, काशीपुर


मैं पौड़ी से आया हूं। रोजगार कार्यालय में पहले भी मेले की जानकारी सुनी थी। इस बार ज्यादा कंपनी पहुंची हंै। ऐसे में कुछ पॉजिटिव रिजल्ट आने की उम्मीद है। :- पंकज सिंह, पौड़ी

मुझे अखबार के जरिए पता चला कि रोजगार कार्यालय में जॉब फेयर लगी है। फार्मा कंपनी, हॉस्पिटल, टेलीकॉम, बैकिंग समेत होटल की भी कई कंपनी यहां आंमत्रित किए गए हैं।
प्रशांत बिष्ट, प्रेमनगर

हम यहां सुबह पहुंच गए थे। लेकिन, पहले रजिस्ट्रेशन न होने के कारण एंट्री में दिक्कत हुई। इसके बाद हमें खुद ही कंपनी के पास जाकर इंटरव्यू दिया।
सतेन्द्र गुप्ता, काशीपुर


बीते दिनों की अपेक्षा इस बार 2153 कैंडीडेट्स फेयर में पहुंचे थे। अच्छी बात यह रही कि कंपनी की संख्या भी 40 से अधिक थी। जिससे अधिक से अधिक युवाओं को मौका मिल सके। इस बार 311 को शॉर्टलिस्ट किया गया।
:- अजय सिंह, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी