देहरादून (ब्यूरो) अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बद्र्धन ने थर्सडे को सचिवालय में स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की 90वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी बैंकों को सरकारी विभागों से कॉर्डिनेट कर जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कहा। उन्होंने जोर दिया कि बैंकों से लोन देने में विलंब नहीं होना चाहिए। कागजी कार्यवाही कम करते हुए लोन इस प्रकार वितरित हो, जिससे आम लोगों या फिर लाभार्थियों को इधर-उधर न भटकना पड़े। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों को देने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों पर उन्होंने जोर दिया।
पहली तिमाही में ऋण जमा रेशियो 54 परसेंट
बैठक में बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में ऋण जमा रेशियो 54 परसेंट है। गत वित्तीय वर्ष में भी लोन जमा अनुपात यही रहा था। बताया, वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षा लोन योजना में 8539 आवेदकों को 38622 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। राज्य में 6,26, 661 किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। पशुपालन के लिए 99,962 और मत्स्य पालन के लिए 19.2 व्यक्तियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए। 36,91,048 प्रधानमंत्री जन धन योजना और 7,36,022 अटल पेंशन योजना के खाते खोले गए। वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने को शिविर लगाए जा रहे हैं।
90 क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं
आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर ने बताया कि बैंक की 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी धाराओं के ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए राष्ट्रव्यापी आरबीआई 90 क्विज आयोजित की जा रही है। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 सितंबर है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 10 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार, 8 लाख रुपये का द्वितीय पुरस्कार और 6 लाख रुपये का तृतीय पुरस्कार है।
dehradun@inext.co.in