- भू-कानून लागू करने सहित कई मांगों को लेकर किया विधानसभा कूच

- बैरिकेडिंग पर पुलिस से हुई झड़प, बैरिकेडिंग पर ही दिया धरना

देहरादून,

भू-कानून लागू करने सहित कई मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के कार्यकत्र्ताओं ने सोमवार को विधानसभा कूच किया। पुलिस ने उन्हें रिस्पना पुल से पहले लगाई गई बैरिकेडिंग पर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हो गई। जिससे बैरिकेडिंग पर चढ़े कुछ कार्यकत्र्ता गिरकर घायल हो गए। गुस्साए कार्यकत्र्ता बैरिकेडिंग के पास ही धरने पर बैठ गए। बाद में उन्होंने एसडीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया।

बेरोजगारों के साथ छलावा

निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकत्र्ता नारेबाजी करते हुए प्रिंस चौक, रेसकोर्स चौक, आराघर, धर्मपुर होते हुए आगे बढ़े। बारिश के बावजूद कार्यकत्र्ताओं ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। लेकिन रिस्पना पुल से पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया। बैरिकेडिंग पर धरना-प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि संघर्ष और शहादत की बदौलत पृथक राज्य का निर्माण हुआ, लेकिन बीते 21 साल में प्रदेश को भूमाफिया के हवाले कर दिया गया। बेरोजगारों के साथ छलावा किया जा रहा है। मांग की कि राज्य की अवधारणा को बचाने के लिए सख्त भू-कानून लागू किया जाए। सरकार से बेरोजगारी को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार, बीडी रतूड़ी, हरीश पाठक, सुरेंद्र कुकरेती, शिवानंद चमोली, ओमी उनियाल, डीजी जोशी, मोहन काला, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश, बहादुर रावत आदि मौजूद रहे।