देहरादून (ब्यूरो) पावर प्रोडक्शन की दृष्टि से अगस्त महीना यूजेवीएन लिमिटेड के लिए सबसे मुफीद रहा है। निगम ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट कार्यकुशलता और सक्षम नेतृत्व का परिचय देते हुए रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन किया है। इस बावत यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ। संदीप सिंघल ने बताया कि यूजेवीएन लिमिटेड की परियोजनाओं ने अगस्त 2024 में 724.465 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया है जो कि निगम की स्थापना के बाद से किसी भी वर्ष के अगस्त माह का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। इससे पूर्व अगस्त माह का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन 721.990 मिलियन यूनिट था जो कि अगस्त 2023 में किया गया था।

पछवादून के पावर हाउस मददगार
यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ। सिंघल ने बताया की देहरादून जिले में हिमाचल प्रदेश की सीमा पर टौंस नदी पर स्थित 240 मेगावाट की छिबरो जल विद्युत परियोजना ने अगस्त में 146.768 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो कि राज्य स्थापना के बाद से इस परियोजना का अगस्त का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। इससे पूर्व अगस्त 2021 में किया गया 143.279 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन इस परियोजना का अब तक का अगस्त माह का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन था।

बेहतर प्लानिंग आई काम
निगम के एमडी संदीप सिंघल ने बताया कि इस बार परियोजना क्षेत्रों में कहीं भारी बारिश के कारण उत्पादन में अड़चने आई, तो कहीं नदियों के जल प्र्रवाह में पिछले वर्ष की तुलना में कमी भी देखी गई। बावजूद इसके बेहतर प्लानिंग ने विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उत्पादन नया रिकॉर्ड बनाया है। इसकी वजह पावर हाउसों की मशीनों का बेहतर संचालन और रखरखाव किया गया। प्लांटों को नदियों के बहाव में आने वाली गाद से बचाया गया। प्लांट के ऑपरेशन सिस्टम को मजबूत बनाया गया। जिससे निगम को यह उपलब्धि हासिल हो सकी है।


ये रहा रिकॉर्ड उत्पादन
724.465
एमयू बिजली उत्पादन का रिकार्ड बनाया गया अगस्त महीने में
721.990
एमयू की गई थी इससे पहले अगस्त महीने में बिजली उत्पादित
146.768
एमयू बिजली उत्पादित की गई छिबरो परियोजना ने अगस्त महीने में
143.279
एमयू था इससे पहले रिकार्ड में दर्ज

अगस्त में निगम ने रिकॉर्ड बिजली उत्पादन किया है, जो निगम की स्थापना से लेकर अब तक का एक माह का सर्वाधिक उत्पादन दर्ज किया गया है। यह उपलब्धि पावर हाउसों में मशीनों के बेहतर प्रबंधन और कार्मिकों के परिश्रम से संभव हो पाई है।

डा। संदीप सिंघल, एमडी, यूजेवीएन लिमिटेड

dehradun@inext.co.in