- दून विहार एरिया में बड़े स्तर पर चल रहा इलीगल कंस्ट्रक्शन
- दो होम स्टे के नाम पर चलाए जा रहे थे होटल, घरेलू नक्शों पर व्यावसायिक निर्माण
देहरादून, ब्यूरो: शिकायत का संज्ञान लेकर एमडीडीए दून विहार क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। थर्सडे को भी एक होटल समेत तीन अन्य इलीगल व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ एमडीडीए ने सीलिंग की कार्रवाई की है। क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। होम स्टे के नाम पर होटल संचालित किए जा रहे थे, ये तीनों इलीगल निर्माण एक दूसरे से लगे हुए हैं।
यूके-07 होटल पर बड़ी कार्रवाई
एमडीडीए ने दून विहार जाखन में इलीगत तरीके से संचालित हो रहे होटल यूके- 07 होटल को सील किया गया। आरोप है कि मुकेश बजाज के द्वारा आवासीय नक्शे पर जी प्लस-3 मंजिल होटल का संचालन किया जा रहा था। शिकायत के बाद मामला सही पाया गया। एमडीडीए के नोटिस के बाद भी होटल का संचालन जारी रहा। मांगने पर मुकेश बजाज ने मौके पर नक्शा नहीं दिखाया। मौके पर पता चला कि आवास भवन पर व्यावसायिक गतिविधि संचालित की जा रही थी। कई बार के नोटिस के बाद व्यावसायिक संचालन बंद करने के बाद आरोपी के द्वारा लगातार होटल संचालन किया गया, जिसके बाद एमडीडीए ने होटल को सील कर दिया।
होम स्टे के नाम पर चल रहा होटल सील
दून विहार में होम स्टे के नाम पर होटल चलाया जा रहा था। शिकायत मिलने पर एमडीडीए की टीम ने आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र एसआर सिंह को नोटिस जारी किया, लेकिन इसके बाद भी आरोपी के द्वारा लगातार व्यावसायिक गतिविधियां की जाती रहीं। लगातार शिकायत के बाद थर्सडे को एमडीडीए ने होटल को सील कर दिया है। आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपी में मामला पंजीकृत किया गया है।
आवासीय नक्शे पर व्यावसायिक निर्माण
एमडीडीए की टीम ने आवासीय नक्शे पर व्यावसायिक निर्माण करने वाले वाले एक दो मंजिला भवन को भी सील किया है। आरोप है कि विजय निवासी दून विहार जाखन द्वारा स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त निर्माण कराया जा रहा था। शिकायत मिलने पर आरोपी भवन स्वामी विजय को नोटिस जारी किया गया, लेकिन नोटिस के बाद भी निर्माण बंद नहीं किया गया। थर्सडे को एमडीडीए की टीम ने निर्माण को सील कर दिया।
दून विहार क्षेत्र में इलीगल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में आवासीय नक्शों पर व्यावसायिक गतिविधियों के साथ ही अवैध निर्माण जोरों पर है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अभिषेक भारद्वाज, सहायक अभियंता, एमडीडीए