देहरादून ब्यूरो। पुलिस के अनुसार जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में आगेे बढऩे के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसओजी टीम को आदेश दिये गये हैं। नशा तस्करों की गतिविधियों पर नजर रख रही टीम को सैटरडे को सूचना मिली कि 2 लोग नशे की खेप के साथ देहरादून पहुंच रहे हैं। सूचना के आधार पर एसओजी ने बताये गये लोगों को रोककर चेकिंग की तो उनके पास 265 ग्राम स्मैक मिली। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी अभियुक्तो बबलू बेग और अफसत बेग सगे भाई हैं। वे मूल रूप से बरेली यूपी के रहने वाले हैं। दोनों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 7 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।

ऑटो की आड़ में तस्करी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से अपने परिवार के साथ देहरादून में रह रहे हैं। देहरादून में ऑटो चलाते हैं। दून में शिक्षण संस्थान होने के कारण यहां बाहरी राज्यों और जिलों से काफी संख्या में स्टूडेंट्स पढने के लिए आते हैं, जो आसानी से नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर लाते हैं और ऑटो चलाने की आड़ में उक्त स्मैक को स्टूडेंट्स तक पहुंचाकर मोटा दाम वसूलते हैं। आरोपियों ने आज भी वे स्मैक को बरेली से लेकर आये थे और स्टूडेंट्स को बेचने जा रहे थे।

आरोपियों की पहचान
बबलू बेग और अफसत बेग,पुत्र बाबू बेग, निवासी ग्राम मजनूपुर, तहसील आंवला, जिला बरेली, यूपी। हाल निवासी चकशाह नगर, पोस्ट ऑफिस नेहरूग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।

बरामद नशा
बबलू बेग से 128 ग्राम स्मैक और अफसत बेग से137 ग्राम अवैध स्मैक।