देहरादून (ब्यूरो) एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि एक विश्वविद्यालय के छात्र अंश शर्मा मूल निवासी सहारनपुर वर्तमान निवासी टर्नर रोड, क्लेमेंटटाउन जोकि एक विश्वविद्यालय का छात्र है, ने 15 अगस्त की रात को तहरीर दी कि वैभव रावत व उसके साथियों ने सुभाष नगर ट्रेंड्स वाली गली में उनके व उनके साथियों के ऊपर पत्थर व डंडे से जानलेवा हमला दिया। इस दौरान उसके सिर पर नौ टांके आए। इस मामले में क्लेमेंटटाउन थाने में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन दीपक धारीवाल व एसओजी के एसआई कुंदन राम की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास सीसीटीवी फुटेज एवं पीडित के मेडिकल के आधार पर हमलावर चैतन्य शर्मा निवासी मकान ब्लॉक विकासपुरी, थाना विकासपुरी, नई दिल्ली व दीपक प्रकाश उर्फ विशाल गोल्डी निवासी कृष्णा नगर, थाना गंगनहर, रुड़की, हरिद्वार को पित्थुवाला, पटेलनगर पीजी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में हुए विवाद के चलते उन्होंने घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल मुख्य आरोपी वैभव रावत व उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

dehradun@inext.co.in